Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ather 450X का इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानें इसकी 5 खासियत

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2022 02:16 PM (IST)

    एथर 450X ऑल- न्यू जेन- 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में आ चुका है। कंपनी ने इसमें एक बड़ा 3.7kWh का बैटरी पैक दिया है। वहीं पहले के मुकाबले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।

    Hero Image
    एथर 450X ऑल- न्यू जेन- 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एथर 450X ऑल- न्यू जेन- 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अपना कदम रख दिया है। इस स्कूटर में इसके जेन 2 मॉडल की तुलना में कई बड़े बदलाव किए गए है। इस बार इसमें कई आधुनिक फीचर्स और इसकी बैटरी रेंज को भी बढ़ाया गया है। इस स्कूटर में आपको नई चीजों का एक्सपीरियंस करने को मिलेगा पुराने की तुलना में। इसी कारण इसके कीमत में अभी बढ़ोतरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिक रेंज वाली बैटरी पैक

    कंपनी ने इस स्कूटर में इस बार पहले से अधिक और बड़ा बैटरी पैक दिया है। जो दुसरी जनरेशन से कुल 25 परसेंट बड़ा है । 450X Gen 3 एक बड़े 3.7kWh बैटरी पैक के साथ आता है जो सबसे अधिक रेंज देने का दावा करता है। इसके साथ ही इसके इको मोड में स्कूटर 146 किलोमीटर की IDC रेंज हासिल करता है। जबकि ये स्कूटर true range सिंगल चार्ज पर 105 किलोमीटर पर खड़ी उतरता है। पहले की तुलना में इसमें 85 किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है।

    बेहतरीन हार्डवेयर

    इसके बैटरी पैक के बड़े होने के साथ इसमें एक बड़ा चौड़ा 100/80-सेक्शन वाला रियर टायर मिलता है। जिसके बाद ये एक बेहतर ग्रिप भी देता है। इसके साथ ही इसमें पीछे बैठने वाले लोगों के लिए एक नया साइड स्टेप भी मिलता है। जो दोनों तरफ पैर रखकर बैठने की सुविधा देता है। इसमें एक 1GB के बजाय 2GB RAM और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)भी दिया गया है।

    डिस्पले इनपुट तेजी से देता है अपनी प्रतिक्रिया

    इस स्कूटर में इस बार कई तरह के नई अपडेट मिले है। इसमें इसके साथ ही इसमें 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जो इनपुट को काफी तेजी से अपनी प्रतिक्रिया देता है। इसके लिए इसमें 1 से 2 जीबी का रैम दिया गया है। इसमे वाइस कमांड भी है जो कई भाषाओं को पहचान सकता है, आने वाले समय को देखते हुए इसको काफी आधुनिक बनाया गया है।

    राइडिंग मोड

    कंपनी ने इस स्कूटर में कुल 5 राइडिंग Eco, Smart Eco, Ride, Sport, Warp मोड दिए है। इस बार इसके स्मार्ट इको मोड' में सवारी 'ईको' मोड की रेंज की पर ही 'राइड' मोड स्पीड में क्रूज मोंड पर जा सकते है।

    कीमत में हुई बढ़ोतरी

    पहले के मुकाबले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। इसकी कीमत 1.39 लाख रुपये से 1.17 लाख रुपये तक है। ये स्कूटर दिल्ली में पहले के मुकाबले 1000 हजार रुपये अधिक है। हालांकि और शहरों में इसकी कीमत में अंतर 1000 हजार से 7000 हजार रुपये तक है। वहीं देशभर में इसकी कीमत में बढ़ोतरी 5 हजार तक की गई है।