Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ather Electric स्कूटर को मिल रहा ढेर सारा प्यार, दिसंबर में बिकीं 9187 यूनिट्स Scooters

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 02 Jan 2023 09:26 AM (IST)

    साल के आखिरी महीने में एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की 9187 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बिकीं। कंपनी ने इससे पहले अक्टूबर और नवंबर में दिसंबर की तुलना में कम बिक्री की थी। कंपनी का दावा है कि सालाना आधार पर उनके बढ़ते ग्राहकों की संख्या 389 फीसद रही है।

    Hero Image
    दिसंबर में Ather की बिकीं 9187 यूनिट्स इलेक्ट्रिक Scooters

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साल 2022 के अंत में लोगों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूब खरीददारी की है। एथर एनर्जी ने दिसंबर 2022 महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जहां उन्होंने इस महीने में अच्छा प्रदर्शन कर टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में अपना नाम बरकरार रखा है। एथर ने सालाना आधार पर 389 फीसद वृद्धि दर्ज की है। हालांकि, महीने के आधार पर भी सेल्स में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आइये जानते हैं दिसंबर महीने में एथर की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कितना प्यार मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एथर एनर्जी दिसंबर 2022 सेल्स रिपोर्ट

    साल के आखिरी महीने में एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की 9187 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बिकीं। कंपनी ने इससे पहले अक्टूबर और नवंबर में दिसंबर की तुलना में कम बिक्री की थी। कंपनी का दावा है कि सालाना आधार पर उनके बढ़ते ग्राहकों की संख्या 389 फीसद रही है।

    एथर एनर्जी नवंबर 2022 सेल्स रिपोर्ट

    एथर एनर्जी ने नवंबर 2022 में 7234 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की सूचना दी थी, जो सालाना आधार पर 260 फीसद की वृद्धि है। हालांकि, त्योहारी सीजन में एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड अधिक थी, जहां कंपनी ने सितंबर और अक्टूबर महीने में क्रमश: 7435 और 8213 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री थी।

    सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की तैयारी

    नए साल के आते ही कई शानदार स्कूटरों और मोटरसाइकिलों को लॉन्च किये जाने की बात कही जा रही है। इसी बीच इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर (Ather) के एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किये जाने की बात कही जा रही है। कहा जा रहा है कि 7 जनवरी, 2023 को लॉन्च किया जा सकता है जो कि एक किफायती मॉडल होगा।

    यह भी पढ़ें

    Toyota Sales Report Dec: 2022 के आखिरी महीने में Toyota ने बेची 10,421 यूनिट्स गाड़ियां

    कार इंजन को ओवरहीटिंग से बचाना है तो जरू करें ये काम, बढ़ जाएगी लाइफ

    comedy show banner
    comedy show banner