Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aprilia RS 457 vs KTM RC 390: नए ब्रांड पर जताएं भरोसा या केटीएम है सही विकल्प? खरीदने से पहले जान लीजिए

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 08:13 PM (IST)

    Aprilia RS 457 की डिजाइन RS 660 से प्ररित है। इसके फ्रंट में एक स्लिम एलईडी हेडलैंप और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप और एक क्लीन-अपस्वेप्ट रियर सेक्शन है। फीचर्स की बात करें तो दोनों मोटरसाइकिलें ट्रैक्शन कंट्रोल एलईडी लाइटिंग राइड-बाय-वायर डुअल-चैनल एबीएस और एक टीएफटी स्क्रीन के साथ आती हैं। आइए इन दोनों बाइक्स के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Aprilia ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक RS 457 को इंडिया बाइक वीक में लॉन्च कर दिया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Aprilia ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक RS 457 को इंडिया बाइक वीक में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में ये KTM की RC 390 को सीधी टक्कर देने वाली है। अगर आप इन दोनों में किसी एक को खरीदना चाहते हैं, तो अपने इस लेख में हम आपके लिए इससे संबंधित कुछ जानकारी लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    Aprilia RS 457 की डिजाइन RS 660 से प्ररित है। इसके फ्रंट में एक स्लिम एलईडी हेडलैंप और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप और एक क्लीन-अपस्वेप्ट रियर सेक्शन है। इसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार और रियर-सेट फुटपेग हैं, जो राइडर को एक आक्रामक राइडिंग ट्रायंगल प्रदान करते हैं। वहीं, KTM RC 390 की डिजाइन लैंग्वेज आपको आकर्षक लग सकती है। केटीएम का कहना है कि आरसी 390 उसकी मोटोजीपी मोटरसाइकिलों से प्रेरित है।

    यह भी पढ़ें- Kia Sonet facelift कल होगी पेश, लॉन्चिंग से पहले जानिए संभावित डिजाइन, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन

    इंजन

    Aprilia RS 457 में 457 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग किया गया है, जिसे 270-डिग्री क्रैंक मिलता है। ये इंजन 48 बीएचपी व44 एनएम उत्पन्न करता है और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं, KTM RC 390 में 373 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन का उपयोग किया गया है, जो 43 bhp और 37 Nm उत्पन्न करता है। यह स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

    फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    फीचर्स की बात करें तो दोनों मोटरसाइकिलें ट्रैक्शन कंट्रोल, एलईडी लाइटिंग, राइड-बाय-वायर, डुअल-चैनल एबीएस और एक टीएफटी स्क्रीन के साथ आती हैं। अप्रिलिया में राइडिंग मोड, बैकलिट स्विच और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड भी मिलते हैं।

    कीमत

    RC 390 हमेशा अपने वैल्यू-फॉर-मनी प्राइस के लिए जाना जाता है, क्योंकि इसकी कीमत 3.19 लाख एक्स-शोरूम है। वहीं, RS 457 की कीमत 4.10 लाख एक्स-शोरूम है।

    यह भी पढ़ें- Mercedes-Benz India जनवरी 2023 से अपनी इन लग्जरी कारों के बढ़ाएगी दाम, जानें डिटेल्स