Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aprilia ने अपने SR रेंज की इस स्कूटर को किया लॉन्च, मिलेंगे ये बड़े बदलाव

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Tue, 16 Nov 2021 03:01 PM (IST)

    Aprilia ने अपने SR रेंज को अपडेट करते हुए SR 125 और SR 160 को लॉन्च किया है। न्यू SR ऑउटगोइंग मॉडल का अपडेटेड वर्जन है जिसमें अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं। नए SR 125 और SR 160 को बहुत सारे स्टाइल अपडेट दिया गया है

    Hero Image
    Aprilia ने अपने SR रेंज की इस स्कूटर को किया लॉन्च, मिलेंगे ये बड़े बदलाव Photo Credit- Internet

    नई दिल्ली, ऑटो । 2022 Aprilia SR range: Aprilia इस साल सितंबर में Tuono 660 और RS 660 के रूप में प्रीमियम मिडिलवेट मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने के बाद, एक अपडेटेड SR स्कूटरों SR 125 और SR 160 को पेश की है। अपडेटेड SR स्कूटर्स की बुकिंग अधिकृत अप्रिलिया डीलरशिप (authorized Aprilia dealerships) पर या कंपनी की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट के माध्यम से पहले ही शुरू हो चुकी है। फेसलिफ़्टेड SR 125 और SR 160 स्कूटर की यूनिट्स देश भर के डीलरशिप तक पहुंचने लगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    डिजाइन की बात करें तो, न्यू SR रेंज को पहले कई मौकों पर देखा जा चुका है, यह ऑउटगोइंग मॉडल का अपडेटेड वर्जन है, जिसमें अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं। नए SR 125 और SR 160 को बहुत सारे स्टाइल अपडेट दिया गया है, हालांकि समग्र डिज़ाइन काफी समान रहा है। अपडेटेड SR स्कूटर्स में नया डिज़ाइन दिया गया है, जो पहले के तुलना में थोड़ा कूल दिखाई दे रहा है।

    फीचर्स

    नए SR 125 और SR 160 की फीचर्स की बात करें तो, इसमें वी-आकार का एलईडी हेडलैम्प क्लस्टर है जो दोनों तरफ एलईडी डीआरएल से घिरा हुआ है। स्कूटर को स्पोर्टी लुक देने के लिए हेडलाइट क्लस्टर पर एक ग्रे टिंट जोड़ा गया है। नए SR 125 और SR 160 पर ब्लैक-आउट बॉडी पैनल जैसे फेंडर, हैंडलबार, ग्रैब रेल, अलॉय व्हील और फ्लोरबोर्ड इसकी स्पोर्टी अपील को बढ़ाते हैं। अप्रिलिया ने स्कूटर के फ्रंट फेंडर पर इतालवी ध्वज का तिरंगा प्रतीक चिन्ह भी बरकरार रखा है। एक और ध्यान देने योग्य अपडेट आउटगोइंग एसआर स्कूटरों में स्प्लिट ग्रैब रेल की जगह एक बड़ा सिंगल-पीस ग्रैब रेल है।

    कलर

    कलर की बात करें तो, नए SR 125 और SR 160 को इंडियन मार्केट में 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें ग्रे, व्हाइट, रेड, ब्लू और ब्लैक कलर शामिल हैं। प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तरह, नया SR 160 तीन ट्रिम्स- स्टैंडर्ड, कार्बन और रेस एडिशन में उपलब्ध है। कार्बन वेरियंट में फेंडर पर कार्बन फाइबर डिटेलिंग दी गई है।

    इंजन

    पावरट्रेन में भी कोई अपडेट नहीं किया गया है। नया SR 160 पहले जैसे 160cc, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन द्वारा संचालित है, जो 10.84 bhp की पॉवर और 11.6 Nm का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। SR 125 9.92 PS की पॉवर और 9.7 Nm की पीक टार्क जेनरेट करती है।

    कीमत

    Aprilia स्कूटर के कीमत की बात करें तो, Aprilia फेसलिफ़्टेड SR 125 और Aprilia SR 160 को क्रमशः 1.08 लाख रुपये और 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह पुराने वेरिएंट की तुलना में लगभग 11 हजार रुपये और 14 हजार रुपये अधिक महंगा है।