Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anant Ambani Birthday: अनंत अंबानी के पास है लग्जरी कारों का जखीरा, यहां देखिए Car Collection

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 07:00 PM (IST)

    Anant Ambani बुधवार(10 अप्रैल) को अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। बेंटले बेंटायगा भारत में उपलब्ध सबसे महंगी और शानदार एसयूवी में से एक है। इंजन स्पेक ...और पढ़ें

    Hero Image
    Anant Ambani के Birthday पर उनके Car Collection के बारे में जान लेते हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अंबानी फैमिली के लाडले Anant Ambani बुधवार(10 अप्रैल) को अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। असाधारण लाइफस्टाइल जीने वाले अनंत के पास महंगी कारों का जखीरा है। आइए, इनके Car Collection के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bentley Bentayga

    बेंटले बेंटायगा भारत में उपलब्ध सबसे महंगी और शानदार एसयूवी में से एक है। इंजन स्पेक्स की बात करें तो इसे W12, V8 या हाइब्रिड V6 पावरट्रेन मिलता है। हालांकि, ज्यादातर मामलों में ये 4.0-लीटर V8 इंजन से लैस होती, जो 542 bhp का पावर आउटपुट और 770 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

    Bentley Continental GT Flying Spur

    फ्लाइंग स्पर बेंटले की अब तक की सबसे शानदार सेडान है और ये दो इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसमें 4.0-लीटर V8 पेट्रोल इंजन या 2.9-लीटर V6 पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन शामिल है। इन इंजनों को लगभग 600 बीएचपी से 700 बीएचपी का पावर आउटपुट देने के लिए तैयार किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Jeep Compass का Night Eagle Edition हुआ टीज, जानिए पहले से क्या नया मिलेगा

    Rolls-Royce Phantom

    रोल्स-रॉयस फैंटम ब्रिटिश ऑटोमोबाइल निर्माता का फ्लैगशिप मॉडल है, जो शक्तिशाली 6.8-लीटर वी12 इंजन द्वारा संचालित है। ये इंजन 453 bhp का पावर आउटपुट और 720 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

    Rolls-Royce Cullinan

    फैंटम के अलावा, अंबानी परिवार के पास एक और रोल्स-रॉयस कलिनन एसयूवी है। रोल्स-रॉयस कलिनन में 6.7-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन है, जो 563 bhp का पावर आउटपुट देने में सक्षम है।

    Ferrari SF90 Stradale

    फेरारी SF90 स्ट्राडेल तीन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन द्वारा संचालित है। यह पूरा पावरट्रेन सेटअप 986 bhp का संयुक्त पावर आउटपुट और 800 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

    Mercedes Maybach S660 Guard

    मर्सिडीज मेबैक एस660 गार्ड स्टैंडर्ड मर्सिडीज मेबैक एस600 का एक स्पेशल एडिशन है। आर्मर प्लेटिंग, बुलेटप्रूफ ग्लास और रन-फ्लैट टायरों के साथ यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। इसके इंजन की बात करें, तो इसमें 6.0-लीटर V12 बाई-टर्बो इंजन लगा है, जो 523 bhp का पावर आउटपुट और 830 Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।

    यह भी पढ़ें- Nita Ambani ने खरीदी Rolls-Royce Phantom VIII, कीमत और खासियत जान उड़ जाएंगे होश