Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambani ने खरीदा ₹150 करोड़ का नया हेलिकॉप्टर, पूजा के साथ हुआ स्वागत, जानें क्या है खासियत?

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    अंबानी परिवार ने अपने वाहनों के कलेक्शन में 150 करोड़ रुपये का एयरबस ACH160 हेलिकॉप्टर शामिल किया है। इस हेलिकॉप्टर का स्वागत पारंपरिक पूजा के साथ किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पंडित चंद्रशेखर ने पूजा कराई जिसमें हेलिकॉप्टर को फूलों से सजाया गया और अनुष्ठान किए गए। एयरबस ACH160 एक अत्याधुनिक हेलिकॉप्टर है जो 255 किमी प्रति घंटे की गति से उड़ सकता है।

    Hero Image
    अंबानी परिवार ने खरीदा 150 करोड़ का नया एयरबस ACH160 हेलिकॉप्टर।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारत के सबसे अमीर अंबानी परिवार के वाहनों के कलेक्शन में एक और चीज शामिल हो गई है। इस बार अंबानी के कलेक्शन में नया हेलिकॉप्टर शामिल हुआ है। परिवार ने अपनी शानदार कारों और जेट्स के बेड़े में एयरबस ACH160 हेलिकॉप्टर को शामिल किया है। इस हेलिकॉप्टर की कीमत 150 करोड़ रुपये है। इस हेलिकॉप्टर का स्वागत पारंपरिक पूजा के साथ किया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambani के नए हेलिकॉप्टर की पूजा का वीडियो

    View this post on Instagram

    A post shared by Pandit Chandrashekar Sharma (@pandit_chandrashekar)

    • अंबानी के नए हेलिकॉप्टर की पूजा का वीडियो पंडित चंद्रशेखर के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो के शुरुआत में पंडित जी उस जगह पहुँचते हैं जहां यह नया एयरबस ACH160 खड़ा है। वहां पर उनका स्वागत पायलटों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अन्य कर्मचारियों द्वारा किया जाता है।
    • पंडित जी फिर हिंदू अनुष्ठानों के साथ पूजा शुरू करते हैं। वह सबसे पहले हेलिकॉप्टर पर तिलक लगाते हैं, जिसे फूलों की माला से सजाया गया था। इसके बाद, वह पायलट की सीट पर बैठकर अनुष्ठान जारी रखते हैं और फिर पवित्र जल छिड़कते हुए फूल की पंखुड़ियाँ हेलिकॉप्टर के चारों ओर बिखेरते हैं।
    • पूजा पूरी होने के बाद, वह पायलटों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों के माथे पर तिलक लगाते हैं। अंत में, पंडित जी हेलिकॉप्टर के अंदर बैठकर उसे देखते हैं और स्टाफ के साथ तस्वीर भी खिंचवाते हैं।

    एयरबस ACH160 हेलिकॉप्टर की खासियत

    इस हेलिकॉप्टर को अंबानी ने कुछ महीने पहले खरीदा था। उस समय, इसे अलग-अलग हिस्सों में एक ट्रेलर पर रखकर छत्रपति शिवाजी महाराज घरेलू टर्मिनल T1B तक ले जाया गया था। एयरबस ACH160 एक अत्याधुनिक हेलिकॉप्टर है, जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपये है। इसमें दो सैफरान अरानो 1A टर्बोशाफ्ट इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन करीब 1,300 Bhp की पावर जनरेट करता है। यह हेलिकॉप्टर 255 किमी प्रति घंटे की स्पीड से उड़ सकता है और यह फ्यूल टैंक के साथ 890 किमी की दूरी तय कर सकता है। इसें 12 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं। हाल में बाजार में सबसे महंगे और तकनीकी रूप से एडवांस हेलिकॉप्टरों में से एक है।

    अंबानी के कलेक्शन में और भी हेलिकॉप्टर और प्राइवेट जेट

    इस नए हेलिकॉप्टर के अलावा अंबानी परिवार के पास एक Dauphin और एक Sikorsky S76 हेलिकॉप्टर भी है। इनका इस्तेमाल परिवार और रिलायंस इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ अधिकारी छोटी दूरी की यात्राओं के लिए करते हैं। हाल ही में उन्होंने देश का सबसे महंगा प्राइवेट जेट Boeing 737 Max 9 जेट खरीदा है, जिसकी कीमत करीब एक हजार करोड़ रुपये है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास कुल मिलाकर 10 प्राइवेट जेट का बेड़ा है।

    comedy show banner