Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Cars: जुलाई में लॉन्च होंगी ये सभी कारें, Mercedes-BMW के मॉडल शामिल

    Updated: Sat, 29 Jun 2024 11:45 PM (IST)

    Upcoming Cars In July 2024 अगले महीने यानी जुलाई में भारतीय मार्केट में कई कारें एंट्री लेने वाली है। जुलाई 2024 में लॉन्च होने वाली कारों में लग्जरी गाड़ियों के मॉडल भी शामिल है। अगले महीने आने वाली कारों में एडवांस फीचर्स देखने के लिए मिल सकता है। जिनके बारे में हम यहां पर आपको बता रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    Hero Image
    जुलाई 2024 में लॉन्च होने वाली कारें।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश-विदेश में कई गाड़ियों का निर्माण चल रहा है। इसी के साथ ही भारतीय बाजार में कई कारें लॉन्च होने के लिए तैयार है। अगले महीने जुलाई 2024 में कई कारे लॉन्च होंगी। जिसमें मर्सिडीज से लेकर बीएमडब्ल्यू तक की कई नई गाड़ियां भारतीय बाजार में एंट्री लेंगी। जिसमें Mercedes से लेकर BMW तक की नई गाड़ियां शामिल है। आइए नई गाड़ियों की लॉन्चिंग डेट के साथ ही कारों के फीचर्स के बारे में जानते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Curve EV

    टाटा कर्व ईवी का इंतजार लगभग सभी लोग कर रहे हैं। यह टाटा के Acti.ev प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 500 किमी तक का सफर तय किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक SUV में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स होंगे। इस कार की अभी तक लॉन्चिंग डेट जारी नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार की कीमत 20 लाख रुपये हो सकती है।

    Tata Curve EV

    यह भी पढ़ें- बारिश के जलभराव में डूब या बह जाए कार, क्या तब भी मिलेगा इंश्योरेंस कवर? जानिए सबकुछ

    Nissan X-Trail

    निसान की यह कार चौथे-जनरेशन के अवतार के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। इसमें अंदर और बाहर प्रीमियम टच दिए गए हैं। इसके साथ ही इस कार में 12.3 इंच की टचस्क्रीन, 10 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और ADAS समेत कई फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। इसे 2WD और AWD दोनों ऑप्शन के साथ पेश हो सकती है। इस कार की कीमत 40 लाख रुपये तक हो सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इसकी लॉन्चिंग डेट नहीं जारी की गई है, लेकिन जुलाई में लॉन्च होने की उम्मीद है।

    Nissan X-Trail

    Hyundai Alcazar

    हुंडई के इस कार को कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. जिसे देखते हुए उम्मीद है यह कार अगले महीने लॉन्च हो सकती है। इस कार को पेट्रोल और डीज़ल इंजन दोनों ऑप्शन में लाया जा सकता है। इसमें नया केबिन देखने के लिए मिल सकता है। इसके अलावा इसमें डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टीपल एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स हो सकते हैं।

    Hyundai Alcazar

    यह भी पढ़ें- बाइक का इंश्योरेंस कैसे कर सकते है ट्रांसफर, जानिए सबकुछ

    Mercedes-Benz EQA

    मर्सिडीज-बेंज EQA के रूप में एक और लग्जरी इलेक्ट्रिक कार मिलने वाली है, जो जर्मन ब्रांड की भारतीय लाइनअप में सबसे किफायती EV होगी। इसे ऑल-इलेक्ट्रिक कार कहा जा रहा है। इसमें डुअल डिजिटल डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और ADAS जैसे फीचर्स हो सकते हैं। भारत में स्पेक मॉडल के सटीक स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आए हैं। यह कार 8 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी। इसकी कीमत 60 लाख रुपये तक हो सकती है।

    Mercedes-Benz EQA

    BMW 5 Series

    BMW 5 सीरीज की की यह कार आठवीं जनरेशन की रहने वाली है. यह कार भारतीय खरीदारों के लिए कंबशन इंजन वाला वेरिएंट मिलेगा। यह पहली बार होगा जब भारतीयों को प्रीमियम सेडान का लॉन्ग-व्हीलबेस (LWB) मॉडल मिलेगा। इसमें नया ग्रिल और शार्प LED लाइटिंग दी गई है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS जैसे फीचर्स होंगे। BMW 5 सीरीज का आंतरिक कम्बशन इंजन (ICE) संस्करण पेट्रोल, डीजल और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा। इस कार को 24 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस कार की कीमत 70 लाख रुपये होगी।

    BMW 5 Series

    Mini Cooper S

    इस कार में नया अष्टकोणीय ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ गोलाकार एलईडी हेडलाइट्स, 18 इंच तक के अलॉय व्हील और डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी टेल लाइट दिया गया है। इसके इंटीरियर में 9.4 इंच का गोल OLED टचस्क्रीन, पैनोरमिक ग्लास रूफ, हेड-अप डिस्प्ले और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें देखने को मिलेगा। नई कूपर में 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन (204 PS/300 Nm) है, जो 7-स्पीड DCT दिया गया है। यह कार 24 जुलाई को लॉन्च होगी। इस कार की कीमत 47 लाख रुपये होंगे।

    Mini Cooper S

    Mini Cooper Countryman SE

    Mini Cooper S के साथ ही इस कार को भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 20-इंच तक के अलॉय व्हील और LED DRLs के साथ संशोधित LED हेडलाइट्स और साथ ही LED टेल लाइट जैसे फीचर्स होंगे। इंटीरियर की बात करें तो इसमें 9.4-इंच OLED टचस्क्रीन, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो AC और कनेक्टेड कार तकनीक होगी। इसमें सेफ्टी फीचर के रूप में डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और कुछ ADAS मिलेगा। इसमें 204 PS और 250 Nm बनाने वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर होगा। कंपनी दावा करती है कि इसकी ड्राइविंग रेंज 462 किमी है। इस कार की कीमत 55 लाख रुपये होगी।

    Mini Cooper Countryman SE

    यह भी पढ़ें- पानी में फंस जाए कार तो क्या करें और क्या न करें, थोड़ी लापरवाही से होगा बड़ा नुकसान