Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Affordable Hybrid Cars: देश की सबसे किफायती स्ट्रांग हाइब्रिड कारें, माइलेज में भी जबरदस्त

    EV के बढ़ते चलन को देखते हुई कंपनियों ने हाइब्रिड पावरट्रेन शुरू किया था। देश का ईवी चार्जिंग इंफ्रा इतनी स्ट्रांग नहीं है। यही वजह है कि इस समय मार्केट में हाइब्रिड कारें काफी पॉपुलर हो रही हैं। क्योंकि हाइब्रिड कारों को चार्जिंग करने की जरूरत नहीं है। इस खबर के माध्यम से आपको सस्ती हाइब्रिड कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 28 Jul 2023 10:25 AM (IST)
    Hero Image
    Top Affordable Hybrid Car In India 2023

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप बेहतरीन माइलेज वाली स्ट्रांग हाइब्रिड कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप कारों के बारे में जो हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Urban Cruiser Hyryder

    Hyryder का मजबूत हाइब्रिड संस्करण 3 वेरिएंट्स - S, G और V में उपलब्ध है। SUV का हाइब्रिड वेरिएंट 16.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत और 19.74 लाख रुपये की टॉप-आउट कीमत पर उपलब्ध है। (एक्स-शोरूम, दिल्ली)।

    Maruti Grand Vitara

    ग्रैंड विटारा 1.5-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन द्वारा संचालित है, जिसका संयुक्त आउटपुट 5,500 आरपीएम पर 114 बीएचपी और 4,400 - 4,800 आरपीएम पर 122 एनएम का पीक टॉर्क है। एआरएआई-प्रमाणित ईंधन दक्षता आंकड़े लगभग 28 किमी प्रति लीटर हैं। एसयूवी की कीमत रुपये से है। 17.99 लाख से रु. वैरिएंट के आधार पर 19.65 लाख (एक्स-शोरूम)।

    Honda City e:HEV

    होंडा सिटी ई:एचईवी में 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल आई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें लिथियम-आयन बैटरी भी दी गई है, जो इसे हाइब्रिड पावरट्रेन बनाती है। पावरट्रेन 124 बीएचपी और 253 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है और 27 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। सिटी ई:एचईवी की कीमत 18.89 लाख से लेकर रु. 20.39 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

    Toyota Innova Hycross

    इनोवा हाइक्रॉस में स्टांग हाइब्रिड पावरट्रेन 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन संचालित है, जो 171 बीएचपी की पावर और 204 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

    हाइब्रिड एमपीवी की माइलेज की बात करें तो 1 लीटर में 23 किलोमीटर तक जाती है। एमपीवी के हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत24.76 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर रु. 29.72 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।