Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दो प्रसिद्ध अभिनेत्रियों के पास हैं ये शानदार कारें, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान!

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 04:08 PM (IST)

    ऑडी क्यूं 7 में खास बात ये है कि इसके दूसरी पंक्ति की सीटों को एडजस्ट किया जा सकता है इनको एक तरफ झुकाया भी जा सकता है। तीसरी पंक्ति की सीटों पर 7 लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है। इन्हें इलेक्ट्रिकली फोल्ड का जा सकता है।

    Hero Image
    अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश और रूपाली गांगुली के पास है ये लग्जरी कारें, जानें कीमत

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टेलीविजन के जरिए अपना नाम बनाने वाली अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश और रुपाली गांगुली रियल लाइफ में काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं, यहां तक इन अभिनेत्री को गाड़ियों का भी शौक है। यहां तक इनकी लाइफस्टाल में भी काफी शान-ओ शौकत देखने को मिलती है। आइये जानते हैं दोनों की गाड़ी की कीमतों और खासियतों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी प्रकाश

    टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में ऑडी क्यू 7 खरीदी थी। करोड़ों की कमाई करने वाली इस अभिनेत्री को बिग बॉस 15 में देखा गया था। लग्जरी कार ऑडी क्यू 7 में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

    ऑडी क्यू प्रीमियम-प्लस की शुरूआती कीमत 79, 99, 000 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि ऑडी क्यू-टेक्नोलॉजी की शुरूआती कीमत 88, 33, 000 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, कयास लगाया जा रहा है कि अभिनेत्री ने जो लग्जरी गाड़ी खरीदी है 88 लाख से अधिक है।

    सेफ्टी के लिहाज से देखा जाए तो, ऑडी काफी बेहतरीन कार है, इसमें सभी के सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 8 एयरबैग दिया गया है। वहीं इसमें खास बात ये है कि इसके दूसरी पंक्ति की सीटों को एडजस्ट किया जा सकता है, इनको एक तरफ झुकाया भी जा सकता है। तीसरी पंक्ति की सीटों पर 7 लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है। इन्हें इलेक्ट्रिकली फोल्ड का जा सकता है।

    रुपाली गांगुली (अनुपमा फेम)

    टेलिवीजन शो अनुपमा से अपना नाम बनाने वाली अभिनेत्री रुपाली गांगुली के ने हाल ही में नई महिंद्रा थार गाड़ी खरीदी थी। इस गाड़ी की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 17 लाख के आसपास है। हालांकि, बढ़ती डिमांड के चलते थार का वेटिंग पीरियड लंबा है।