Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Actor Maniesh Paul के गैराज में शामिल हुई नई लग्जरी कार, 48.10 लाख रुपये में मिलते हैं ये फीचर्स

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 03:00 PM (IST)

    Actor Maniesh Paul ने सोशल मीडिया पर अपनी नई गाड़ी की तस्वीरें भी साझा की हैं। मौजूदा समय में कंट्रीमैन की कीमत 48.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसे केवल टॉप-स्पेक कूपर एस जेसीडब्ल्यू इंस्पायर्ड ट्रिम में पेश किया जाता है। MINI Countryman SUV अपनी अंडरपिनिंग्स BMW X1 से साझा करती है। आइए इस लग्जरी कार के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Actor Maniesh Paul के गैराज में शामिल हुई नई लग्जरी कार

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर एक्टर और टेलीविजन होस्ट Maniesh Paul ने हाल ही में नई MINI Countryman खरीदी है। मनीष पॉल और उनकी उनकी पत्नी संयुक्ता अब मिनी कंट्रीमैन लक्जरी एसयूवी के मालिक हो गए हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Maniesh Paul (@manieshpaul)

    कितनी खास है MINI Countryman?  

    टीवी स्टार ने सोशल मीडिया पर अपनी नई गाड़ी की तस्वीरें भी साझा की हैं। मौजूदा समय में कंट्रीमैन की कीमत 48.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसे केवल टॉप-स्पेक कूपर एस जेसीडब्ल्यू इंस्पायर्ड ट्रिम में पेश किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनीष पॉल ने इंस्टाग्राम पर अपनी मिनी कंट्रीमैन की तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन दिया, "And our new baby is home!" मॉडल को ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन पेंट स्कीम के साथ ब्लैक रूफ में देखा जा सकता है। वहीं इसका बॉटम मिरर कैप और व्हाइट स्ट्रिप्स में मौजूद है।

    यह भी पढ़ें- 2024 Bajaj Pulsar NS400 की पहली झलक आई सामने, डुअल चैनल ABS के साथ मिलेंगे USD forks

    फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

    MINI Countryman SUV अपनी अंडरपिनिंग्स BMW X1 से साझा करती है। इसे पावर देने के लिए 176 बीएचपी और 280 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किए गए 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। ये पावरट्रेन 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक के साथ आता है। कंट्रीमैन महज 7.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

    टॉप-स्पेक कंट्रीमैन में नप्पा लेदर से लिपटे स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबिलिटी के साथ सामने बैठे लोगों के लिए स्पोर्ट्स सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 5-इंच डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस एपल कारप्ले सहित कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Ducati Hypermotard 950 RVE नए अवतार में हुई लॉन्च, जानिए पहले से कितनी बदली