Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों खर्च कर इस SUV के मालिक बने अभिनेता कार्तिक आर्यन, जानें कार की खासियत

    By Rishabh ParmarEdited By:
    Updated: Tue, 06 Apr 2021 07:57 PM (IST)

    अभिनेता कार्तिक आर्यन ने हाल ही में दुनिया की सबसे तेज रफ्तार एसयूवी में से एक Lamborghini Urus को खरीदा है। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। आइये आपको बताते हैं इस करोड़ी की कार में क्या खास है।

    Hero Image
    अपनी नई चमचमाती हुई Lamborghini Urus के साथ अभिनेता कार्तिक आर्यन

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं वो आए दिन अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में युवाओं के बीच काफी पॉपुलर इस एक्टर ने अपनी नई कार के साथ अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इस छोटी सी वीडियो शेयर की है। जिसमें कार्तिक अपनी नई ब्लैक कलर की चमचमाती हुई Lamborghini Urus लग्जरी कार के साथ नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को दिलचस्प कैप्शन देते हुए कार्तिक ने लिखा है। 'खरीद ली पर मैं शायद महंगी चीज़ों के लायक नहीं हूं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत : इटली की लग्जरी वाहन निर्माता Lamborghini की इस शानदार एसयूवी के कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक Lamborghini Urus को 3.43 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। लेकिन इसके ऑप्शनल इक्विमेंट को अगर आप चुनते हैं तो गाड़ी की कीमत और बढ़ जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी वजह से कार्तिक को अपनी पसंद की Lamborghini Urus खरीदने के लिए लगभग 4.5 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा है। वैसे यह तेज रफ्तार एसयूवी कार्तिक के गैराज की पहली कार नहीं है, उनके पास इससे पहले भी एक से बढ़कर एक शानदार कारें हैं।

    6 ड्राइविंग मोड्स के साथ आती है कार : इस एसयूवी की जितनी तारीफ की जाए वो कम है। इसमें तीन अलग-अलग टीएफटी स्क्रीन दी गई हैं। इंस्ट्रूमेंट पैनल, इंफोटेनमेंट सिस्टम और सस्पेंशन सेटअप और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कम्फर्ट फंक्शन के लिए इसके अलावा कार पूरे एक-दो या तीन नहीं बल्कि पूरे छह ड्राइविंग मोड्स स्ट्राडा, स्पोर्ट, कोर्सा, नेव, टेरा, सबबिया और ईगो के साथ आती है।

    इंजन : इस एसयूवी में विशाल 4.0-लीटर, V8, द्विन-टर्बो इंजन फिट किया गया है, जो 641 बीएचपी और 850 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार सिर्फ 3.6 सेकंड में शून्य से 100 किमी / घंटा तक की गति प्रदान कर सकती है और इसमें 305 किमी / घंटा की टॉप स्पीड दी गई है, जिससे यह दुनिया की सबसे तेज एसयूवी में से एक बन जाती है।

    डिजाइन : Lamborghini Urus दुनिया की सबसे फास्ट SUVs में से एक है और एक दम डिस्टिंक्ट लगती है। इस लग्जरी एसयूवी को बॉक्सी डिजाइन दिया गया है। इसके फ्रंट में आपको आक्रामक बॉडी देखने को मिलती है। वहीं इसके बोनट पर कई लाइनें हैं जो कार को एक मस्क्युलर लुक देती हैं। इसमें फ्रंट की तरफ बड़ी ग्रिल एयर इंटेक के देखी जा सकती है। जो निश्चित ही SUV के लुक में चार चांद लगा रही है। सोने पर सुहागा है कार्तिक की Lamborghini Urus का बेहद ही लग्जीरियस दिखने वाला ग्लॉसी ब्लैक कलर जो काफी पसंद किया जाता है।

    गौरतललब है कि Lamborghini Urus इतावली वाहन निर्माता की देश में सबसे पॉपुलर एसयूवी कारों में शुमार है। इस लग्जरी एसयूवी को कंपनी ने पहली बार साल 2018 में पेश किया था। हाई-परफॉर्मेंस वाली यह कार उन लोगों के लिए एक बहुत ही पसंदीदा विकल्प है जो किसी शानदार लग्जरी कार के लिए 3 करोड़ रुपये तक खर्च करने की इच्छा रखते हैं। यही कारण है कि यही कारण है कि लेम्बोर्गिनी ने भारत में अपनी Urus की 100 से अधिक यूनिट्स बेची हैं, बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन से पहले रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी, पुनीत राजकुमार, आदि हस्तियों इस गाड़ी को खरीद चुके हैं।