भारी बरसात के चलते गाड़ी के विंडशिल्ड पर जम जाता है फॉग, तुरंत छुटकारा पाने के लिए इस फीचर का करें इस्तेमाल
धुंधली स्क्रीन आपके ड्राइविंग अनुभव को खराब कर सकती है। सबसे अधिक दिक्कत बारिश के समय होती है। इससे सामने देखने में परेशानी होती है। धुंध आमतौर पर कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर के अंतर का परिणाम होती है। यह तब बनती है जब गर्म हवा ठंडी सतह के संपर्क में आती है। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ तरीके अपनाकर आप विंडशील्ड को डिफॉग कर सकते है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते लोग विकेंड के बाहर घूमने जा रहे हैं। मौसम अच्छा देख लोग लॉन्ग ट्रिप का भी प्लान बना रहे हैं, हालांकि ऐसे मौसम में ट्रिप पर जाते समय कई चुनौतियां सामने आती हैं, जिसमें विंडशिल्ड फॉग जमना सबसे आम है। ऐसे में गाड़ी के अंदर एक खास फीचर मिलता है, जिसके इस्तेमाल से आप 1 मिनट के अंदर फॉग से छुटकारा पा सकते हैं।
डिफॉगर फीचर आएगा काम
भारत में कई महीनों तक ठंड का और बरसात का मौसम आता है, जहां विंडशिल्ड पर फॉग जम जाना आम बात है। इसलिए वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां डिफॉगर फीचर देती है, जिसका काम गाड़ी के शीशों पर जमें फॉग को हटाना है। ये बटन आपके कार के अंदर आता है। बटन दबाने से हवा सीधे विंडशील्ड तक पहुंच जाती है।
क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी आएगा काम?
सभी कारों में विंडशील्ड से सटी वेंट्स दी जाती है। जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है। इसका काम विंडशिल्ड को अंदर से सही एयर देना है। अगर आपके गाड़ी में क्लाइमेट कंट्रोल फीचर है और उसे यदि ऑन करते हैं तो एयर वेंट जो विंडशिल्ड से सटा हुआ है, वहां भी हवा जाता है, जिससे जब आप डिफॉगर ऑन करते हैं और फैन की स्पीड बढ़ाते हैं तो विंडशिल्ड पर जमा धुंध अपने आप छटने लगता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।