Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी का जलवा, टॉप 10 पैसेंजर व्हीकल लिस्ट में MSIL के 8 मॉडल शामिल

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jan 2022 06:47 AM (IST)

    भारतीय बाजार में कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का जलवा बरकरार है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 2021 में टॉप 10 पैसेंजर व्हीकल लिस्ट में मारुति सुजुकी के 8 मॉडल शामिल हैं। इसमें मारुति सुजुकी की वैगनआर सबसे टॉप पर है।

    Hero Image
    टॉप 10 पैसेंजर व्हीकल लिस्ट में मारुति सुजुकी के 8 मॉडल शामिल

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपना कब्जा जमाए हुए हैं। कई सालों से लगातार इंडिया में उसकी मार्केट बढ़ती ही जा रही है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि उसके आठ मॉडल पिछले साल की टॉप 10 पैसेंजर व्हीकल्स की लिस्ट में शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉप टेन लिस्ट पर मारुति का कब्जा

    एमएसआई ने एक बयान में कहा कि यह पहली बार है, जब कंपनी के आठ मॉडलों ने एक कैलेंडर वर्ष में शीर्ष 10 की सूची में जगह बनाई है। वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो 800, डिजायर, विटारा ब्रेज़ा, ईको और अर्टिगा, 2021 में पहली बार सबसे ज्यादा बिकने वाले यात्री वाहनों में शामिल हुए।

    एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मारुति सुजुकी को उनके सबसे पसंदीदा यात्री वाहन के रूप में चुनने के लिए हम अपने ग्राहकों के लिए बहुत सम्मानित और आभारी हैं। हम आज की ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए श्रेणी-अग्रणी उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करने के प्रयास जारी रखेंगे। 

    ग्राहकों की पसंदीदा कार है वैगनआर

    उन्होंने बताया कि 1.83 लाख से अधिक यूनिट्स के साथ वैगनआर सबसे टॉप पर है, इसके बाद स्विफ्ट, बलेनो और ऑल्टो 800 का स्थान है। आठ एमएसआई मॉडल ने शीर्ष 10 बिकने वाले मॉडलों की कुल मात्रा में 83 प्रतिशत से अधिक और 2021 में कुल पैसेंजर व्हीकल्स बिक्री की मात्रा का लगभग 38 प्रतिशत योगदान दिया है।

    कंपनी लॉन्च कर रही कई कारें

    आपको बता दें कि आगामी अप्रैल में मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का सीएनजी वेरिएंट इंडिया में लॉन्च कर सकती है। वहीं, इस महीने के आखिर तक मार्केट में नई सिलेरियो को भी सीएनजी ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि, ब्रेजा सीएनजी की कोई आधिकारिक लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। आपको एक और बात बता दें कि आने वाले समय में मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक और सिडैन मारुति स्विफ्ट और मारुति डिजायर का भी सीएनजी मॉडल लॉन्च कर सकती है।