Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 TVS Jupiter 110 को 5 चीजें बनाती हैं खास, अपडेटेड डिजाइन से लेकर नए फीचर्स तक

    Updated: Fri, 23 Aug 2024 05:00 PM (IST)

    2024 TVS Jupiter 110 को काफी आकर्षक डिजाइन दिया गया है। इसमें पूरी तरह से नया डिजाइन किया गया फ्रंट एप्रन है। इसमें एक एलईडी लाइट बार और टर्न इंडिकेटर्स शामिल हैं। इसके अतिरिक्त ये एलईडी हेडलैम्प और कई नए रंग विकल्पों से लैस है। साइड में शार्प लाइन्स हैं जबकि पीछे की तरफ एक पतला एलईडी टेल लैंप है। इसमें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स भी शामिल हैं।

    Hero Image
    2024 TVS Jupiter 110 की 5 खास चीजों के बारे में जान लीजिए।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। TVS Motor Company ने आखिरकार भारतीय बाजार में Jupiter 110 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 73,700 रुपये रखी है। अपने इस लेख में हम आपके लिए उन 5 चीजों की डिटेल्स लेकर आए हैं, जो जुपिटर 110 के बारे में जाननी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    जुपिटर 110 को काफी आकर्षक डिजाइन दिया गया है। इसमें पूरी तरह से नया डिजाइन किया गया फ्रंट एप्रन है। इसमें एक एलईडी लाइट बार और टर्न इंडिकेटर्स शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, ये एलईडी हेडलैम्प और कई नए रंग विकल्पों से लैस है।

    साइड में शार्प लाइन्स हैं, जबकि पीछे की तरफ एक पतला एलईडी टेल लैंप है। इसमें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स भी शामिल हैं। TVS ने ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक के उपयोग पर महत्वपूर्ण जोर दिया है। इसके अलावा, TVS का दावा है कि सीट अब अपनी श्रेणी में सबसे बड़ी है और इसमें मेटल बॉडी पैनल की सुविधा जारी है।

    यह भी पढ़ें- Mahindra की पॉपुलर कारों को मिलेगा इलेक्ट्रिक अवतार, Thar से लेकर Scorpio तक लिस्ट में शामिल

    इंजन अपग्रेड

    2024 TVS Jupiter में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक वाला नया 113.3 cc एयर-कूल्ड इंजन लगा है। यह इंजन 5,000 rpm पर 7.91 bhp की अधिकतम शक्ति उत्पन्न करता है और उसी rpm पर 9.2 Nm का टॉर्क देता है।

    इसमें CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बरकरार है, लेकिन अब इसमें इलेक्ट्रिक असिस्ट शामिल है जो टॉर्क आउटपुट को 9.8 Nm तक बढ़ा देता है। जुपिटर 110 को 82 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर भगाया जा सकता है।

    फीचर अपडेट

    जुपिटर 110 में दो हेलमेट रखने की जगह, मोबाइल डिवाइस चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और ये एलईडी लाइटिंग के साथ अंडरसीट स्टोरेज से लैस है।

    इसके अतिरिक्त, जुपिटर 110 में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उपलब्ध है, जिसमें एप्लिकेशन सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर है। टीवीएस ने इसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ऑटोमैटिक टर्न इंडिकेटर्स, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी फीचर, वॉयस कमांड फंक्शनलिटी, हैजर्ड लैंप और फॉलो-मी हेडलैंप भी पेश किए हैं।

    नए कलर ऑप्शन

    TVS ने Jupiter 110 को डॉन ब्लू मैट, गैलेक्टिक कॉपर मैट, टाइटेनियम ग्रे मैट, स्टारलाईट ब्लू ग्लॉस, लूनर व्हाइट ग्लॉस और मेटेयोर रेड ग्लॉस कलर स्कीम में पेश किया है।

    वेरिएंट और कीमत

    जुपिटर 110 चार वेरिएंट- ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम एसएक्ससी और डिस्क एसएक्ससी में उपलब्ध है। इनकी कीमत 73,700 रुपये से शुरू होकर 87,250 रुपये तक जाती है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

    यह भी पढ़ें- 2024 Hero Glamour नए कलर ऑप्शन में हुई लॉन्च, स्मार्टफोन चार्जिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से है लैस