Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 Bajaj Pulsar 150 में हुए हैं ये बदलाव, खरीदने से पहले 5 आसान प्वाइंट्स में समझिए

    Updated: Thu, 20 Jun 2024 06:00 PM (IST)

    Bajaj ने Pulsar 150 की बेसिक डिजाइन में कोई प्रयोग नहीं किया है। बजाज ने पल्सर 150 को नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। यह वही यूनिट है जो Pulsar N150 और Pulsar N160 में पहली बार इस्तेमाल की गई थी। 2024 Bajaj Pulsar 150 की कीमत 1.13 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। आइए इसे 5 प्वाइंट्स में समझ लेते हैं।

    Hero Image
    2024 Bajaj Pulsar 150 को नए बदलावों के साथ पेश किया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Auto ने अपनी पॉपुलर बाइक Pulsar 150 को नए अपडेट के साथ पेश किया है। अपने इस लेख में हम उन 5 बड़े प्वाइंट्स के बारे में जानेंगे, जो अपडेटेड पल्सर को पहले से अलग बनाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉस्मेटिक अपडेट

    Bajaj ने Pulsar 150 की बेसिक डिजाइन में कोई प्रयोग नहीं किया है। हालांकि, इसके लुक को नया बनाने के लिए नए ग्राफिक्स यूज किए गए हैं। हेडलैंप काउल, फ्यूल टैंक, श्राउड्स और टेल सेक्शन पर भी नए ग्राफिक्स हैं। 2024 Pular 150 के बॉडी पैनल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Hero Xtreme 125R Review: डिजाइन ही नहीं परफॉरमेंस के मामले में भी बेहतर! इसे खरीदना कितने फायदे का सौदा

    फीचर अपडेट

    बजाज ने पल्सर 150 को नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। यह वही यूनिट है, जो Pulsar N150 और Pulsar N160 में पहली बार इस्तेमाल की गई थी। ये नया क्लस्टर गियर पोजिशन इंडिकेटर, मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट, इंस्टेंटेनियस फ्यूल इकॉनमी, डिस्टेंस टू एम्प्टी, एवरेज फ्यूल इकॉनमी और टाइम जैसी जानकारी दिखाता है। इसके अलावा, इसमें सामान्य ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज भी हैं।

    हार्डवेयर

    बजाज ने डबल क्रैडल फ्रेम का इस्तेमाल किया है, जिसे टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर द्वारा सस्पेंड किया गया है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील हैं, जो ट्यूबलेस टायर में लिपटे हुए हैं। ब्रेकिंग का काम आगे की तरफ डिस्क और पीछे की तरफ डिस्क या ड्रम द्वारा किया जाता है।

    इंजन और परफॉरमेंस

    Pulsar 150 में 149.5 सीसी का इंजन लगा है, जो 8500 आरपीएम पर 13.8 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 6500 आरपीएम पर 13.25 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। गियरबॉक्स 5-स्पीड यूनिट है।

    अपडेटेड प्राइस

    2024 Bajaj Pulsar 150 की कीमत 1.13 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।

    यह भी पढ़ें- Car Loan Process: लोन लेकर पूरा करना है नई कार का सपना, तो काम आएंगे ये टिप्स; जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस