Move to Jagran APP

2024 Bajaj Pulsar N250 खरीदने का बना रहे हैं प्लान? यहां जानिए 5 बड़ी बातें

बजाज ने अपडेटेड Pulsar N250 में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जोड़ा है। यह वही यूनिट है जिसने पल्सर N150 और पल्सर N160 पर अपनी शुरुआत की थी। नया क्लस्टर गियर पोजीशन इंडिकेटर मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्टरियल टाइम फ्यूल एपिशियंशी और डिस्टेंस टू एम्पटी जैसी जानकारियां साझा करता है। सभी सुविधाओं के साथ 2024 बजाज पल्सर N250 की कीमत में मामूली बढ़ोतरी हुई है। अब इसकी कीमत 1.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Fri, 19 Apr 2024 10:00 AM (IST)Updated: Fri, 19 Apr 2024 10:00 AM (IST)
2024 Bajaj Pulsar N250 को 5 प्वाइंट्स में समझ लेते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Baja Auto इंडियन मार्केट में अपनी पल्सर रेंज को अपडेट करने पर काम कर रही है। हाल ही में घरेलू निर्माता ने 2024 Bajaj Pulsar N250 को लॉन्च किया है, जिसका पहला संस्करण हमने नवंबर 2021 में देखा था। आइए, अपडेटेड पल्सर एन250 में हुए 5 बड़े बदलावों के बारे में जान लेते हैं।

loksabha election banner

कॉस्मेटिक बदलाव

बजाज ऑटो ने अपडेटेड एन 250 में दो नई कलर स्कीम जोड़ी हैं। इसमें ग्लॉसी रेसिंग रेड और पर्ल मेटैलिक व्हाइट है। बजाज पल्सर N250 के लिए भी ब्रुकलिन ब्लैक कलरवे की पेशकश कर रहा है। रंगों के अलावा, नए ग्राफिक्स भी हैं जो तीनों रंगों को मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- ड्राइविंग आती है, तो तुरंत मिल जाएगी नौकरी! रिपोर्ट में हुआ खुलासा

नए फीचर्स

बजाज ने अपडेटेड Pulsar N250 में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जोड़ा है। यह वही यूनिट है, जिसने पल्सर N150 और पल्सर N160 पर अपनी शुरुआत की थी। नया क्लस्टर गियर पोजीशन इंडिकेटर, मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट,रियल टाइम फ्यूल एपिशियंशी और डिस्टेंस टू एम्पटी जैसी जानकारियां साझा करता है। इसके अलावा नॉर्मल ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज होंगे।

पहले से ज्यादा सुरक्षित

Pulsar N250 पहले से ही डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आई थी। हालांकि, अब बजाज ने तीन एबीएस मोड- रोड, रैन और ऑफ-रोड जोड़े हैं। इसके अलावा इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल भी मौजूद है, जो रियर व्हील के फिसलने का पता चलने पर पावर कट कर देता है।

हार्डवेयर चेंज

पल्सर एन250 में एकमात्र हार्डवेयर परिवर्तन सामने में यूएसडी फोर्क्स को शामिल करना है। इसकी वजह से मोटरसाइकिल बेहतरीन राइडिंग क्वालिटी प्रदान करती है।

अपडेटेड प्राइस

सभी सुविधाओं के साथ 2024 बजाज पल्सर N250 की कीमत में मामूली बढ़ोतरी हुई है। अब इसकी कीमत 1.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

यह भी पढ़ें- 2024 Force Gurkha 5-door को डिजिटल क्लस्टर के साथ मिलेगा नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नई डिटेल्स आई सामने


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.