Yamaha MT15 के 5 मुख्य फीचर्स, जानें पहले से कितना बदल गई है ये मोटरसाइकिल
MT15 चार चटकदार कलर ऑप्शन के साथ इंडियन मार्केट में उतारी गई है। रिवर्स-एलसीडी डिस्प्ले में वाई-कनेक्ट को जोड़ा गया है जिसमें आप अपने मोबाइल को कनेक्ट कराकर फीचर्स के मजे ले सकते हैं। हालांकि इसमें मैप की सुविधा को अभी भी नहीं दिया गया है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha MT15 को हाल में नया अपडेट मिला है। हालांकि, न्यू जेनरेशन यामाहा एमटी15 पिछले जेनरेशन की तुलना में 12 हजार महंगी हो गई है। अब सवाल उठता है न्यू जेनरेशन बाइक और ओल्ड जेनरेशन बाइक में कितना बदलाव हुआ है और 12 हजार महंगी बाइक में ऐसा क्या खास है, जिसे ग्राहकों को खरीदना चाहिए। इन 5 मुख्य फीचर्स के बारे में जानकर आप खुद तय कर सकते हैं।
1- स्पीड- MT15 मोटरसाइकिल 100-110 की स्पीड को काफी आराम से छू लेती है। बीएस4 के मुकाबले माइलेज में भी बढ़ोतरी हुई है। टेस्टिंग के दौरान MT15 ने हमें 52 किमी प्रति लीटर की माइलेज दी। हालांकि, राइड क्वालिटी पहले से ज्यादा स्टिफ हो चुकी है जहां आपको इस बाइक को चलाते समय छोटे-मोटे गढ्ढे भी महसूस होंगे।
2-MT15 प्रमुख बदलाव- 2022 MT15 मोटरसाइकिल में सुनहरे अपसाइड-डाउन फोर्क्स इस्तेमाल किए गए हैं, जो इस मोटरसाइकिल को हाई स्पीड पर पहले से अधिक बैलेंस बनाने में मदद करता है। वैसे ही बाइक के पिछले हिस्से में कास्ट-एल्मुनियम स्विंगआर्म की बदौलत MT15 पहले से ज्यादा फुर्तिली हो गई है।
3- पॉवरफुल है इसका इंजन?
MT15 में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 14.1पीएस और 18.4एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 6स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ये मोटरसाइकिल चलाने में बेहद आरामदायक है, जिसकी वजह हल्का क्लच और 140 किलो से कम का वजन है।
4- डिजाइन और फीचर्स
डिजाइन में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। हालांकि, MT15 चार चटकदार कलर ऑप्शन के साथ इंडियन मार्केट में उतारी गई है। रिवर्स-एलसीडी डिस्प्ले में वाई-कनेक्ट को जोड़ा गया है, जिसमें आप अपने मोबाइल को कनेक्ट कराकर फीचर्स के मजे ले सकते हैं। हालांकि, इसमें मैप की सुविधा को अभी भी नहीं दिया गया है।
5- कीमत
यामाहा ने MT15 की कीमत पहले की तुलना में 12 हजार रूपये बढ़ा दिया है और अब आपको ये मोटरसाइकिल 1 लाख 60 एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगी।
ड्यूल-चैनल ABS की महसूस की गई कमी
ड्यूल-चैनल ABS न होना MT15 में एक बड़ी कमी है। वैसे ही ट्रैक्शन कंट्रोल और क्विक शिफ्टर जैसे फीचर्स, जो R15 में मिलते हैं वो MT15 में नहीं दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।