15 अगस्त को 5 डोर वाली THAR से उठेगा पर्दा, जानें संभावित कीमत व अन्य डिटेल्स के बारे में
महिंद्रा थार 5-डोर को भी पुराने वेरिएंट के समान 2.2-लीटर डीजल (130 पीएस) और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (150 पीएस) इंजन विकल्पों के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही इस SUV के 5-डोर संस्करण को 4x4 के साथ वैकल्पिक 4x2 कॉन्फिरेशन भी मिलने की संभावना है। भारत में इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय इंडियन मार्केट में केवल 3 डोर वाली थार आ रही है। थार लवर्स अब इंडियन मार्केट में 5 डोर वाली थार का इंतजार कर रहे हैं। भारत में इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी 15 अगस्त, 2023 को दक्षिण अफ्रीका में एक कार्यक्रम में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी। भारत में इसके लॉन्च की पुष्टि पहले ही 2024 में हो चुकी है। 5-दरवाजे थार के साथ, महिंद्रा का लक्ष्य उन खरीदारों को टारगेट करना है। आइये जानते हैं 5 डोर वाली थार कितनी होगी खास?
कितनी होगी कीमत?
कंपनी इसे Maruti Jimny से कम सस्ती कीमत पर रख सकती है। फिलहाल Mahindra Thar 5-डोर को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आपको बता दें कि महिंद्रा थार 3-डोर को कंपनी 10.54 लाख रुपये के बेस प्राइस पर बेचती है, वहीं ये 16.78 लाख रुपये तक जाती है। दोनों ही कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली की हैं।
महिंद्रा थार इंजन
महिंद्रा थार 5-डोर को भी पुराने वेरिएंट के समान 2.2-लीटर डीजल (130 पीएस) और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (150 पीएस) इंजन विकल्पों के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही इस SUV के 5-डोर संस्करण को 4x4 के साथ वैकल्पिक 4x2 कॉन्फिरेशन भी मिलने की संभावना है।
Mahindra Thar डॉयमेंशन
5-दरवाजे वाला महिंद्रा थार मौजूदा थार का लंबा-व्हीलबेस संस्करण होगा, जिसका व्हीलबेस 300 मिमी लंबा होने की उम्मीद है, जो दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए अधिक केबिन स्थान प्रदान करेगा। यह देखना बाकी है कि क्या महिंद्रा व्यक्तिगत पिछली सीटें या बेंच सीट सेटअप पेश करेगी या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।