Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Police के दस्ते में शामिल हुई Maruti की ये पॉपुलर कार, Mahindra Bolero से भी गश्त करेगी पुलिस

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 17 Apr 2023 02:09 PM (IST)

    फीचर्स के तौर पर इस कार में आपको 7-इंच स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट सुजुकी कनेक्ट स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी सीट बैक रिक्लाइनर और फ्लैट फोल्ड ऑप्शन क्रूज़ कंट्रोल ड्राइवर साइड ऑटो-विंडो के साथ 5050 स्प्लिट थ्री-रो की सीटों से इसे लैस किया गया है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Delhi Police के दस्ते में शामिल हुई Maruti की ये पॉपुलर कार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति की पॉपुलर एमपीवी कार Maruti Suzuki Ertiga और महिंद्रा बोलेरो की कुल 250 गाड़ियों को दिल्ली पुलिस के दस्ते में शामिल किया गया है। दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने रविवार 16 अप्रैल को दिल्ली अर्टिगा और बोलेरो के पहले सेट को हरी झंडी दिखाई। अर्टिगा और बोलेरो के अलावा, दिल्ली पुलिस के पास महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी और टोयोटा इनोवा एमपीवी जैसे वाहन भी हैं। इन 250 गाड़ियों को रोजाना पेट्रोलिंग के लिए किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Ertiga

    भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Ertiga MPV की शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये से है, जो बेस पेट्रोल एमटी वेरिएंट है। वहीं VXI वेरिएंट की कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू है, जो मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है। इस कार के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 10.99 लाख रुपये है। इसके अलावा, ZXI Ertiga 2022 मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 10.59 लाख और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 12.09 लाख रुपये में आती है।

    फीचर्स के तौर पर इस कार में आपको 7-इंच स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट, सुजुकी कनेक्ट, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, सीट बैक रिक्लाइनर और फ्लैट फोल्ड ऑप्शन, क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइवर साइड ऑटो-विंडो के साथ 50:50 स्प्लिट थ्री-रो की सीटों से इसे लैस किया गया है। वहीं इसके एस-सीएनजी वेरिएंट में एंटी-पिंच, फॉलो मी होम फंक्शनलिटी के साथ ऑटो हेडलैंप, रिट्रैक्टेबल की-ऑपरेटेड ओआरवीएम और सीएनजी स्पेसिफिक स्पीड मीटर जैसे कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।

    हाल ही में बोलेरो को मिला था स्पेशल एडिशन

    घरेलू कार निर्माता महिंद्रा ने हाल ही में अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) बोलेरो का एक नया संस्करण पेश किया है, जिसे नियो लिमिटेड एडिशन नाम दिया गया है। इस नई गाड़ी की टॉप वेरिएंट 'N10 (O)' से 50,000 रुपये कम है। इसकी कीमत 11,49,900 रुपये (पूर्व- शोरूम, भारत) है।

    बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें Apple CarPlay और Android Auto दिया गया है, जो अन्य वैरिएंट में नहीं मिलता है। इसमें एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, महिंद्रा ब्लूसेंस कनेक्टिविटी ऐप और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल भी मिलता है। सब 4-मीटर SUV पीछे की ओर साइड-फेसिंग जंप सीटों के साथ सात-सीटर बनी हुई है।