Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KTM ने पेश की तीन फ्यूल टैंक वाली बाइक, Toyota Fortuner जितनी है कीमत

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 01:12 PM (IST)

    केटीएम ने अपनी नई 2026 KTM 450 रैली रेप्लिका पेश की है जो डकार रैली रेस बाइक पर आधारित है। इसमें स्टैक्ड एलईडी हेडलैंप कार्बन-फाइबर नेविगेशन टॉवर और 450cc का इंजन है। 34.5 लीटर की क्षमता वाले तीन फ्यूल टैंक दिए गए हैं। 2025 के लिए केवल 100 यूनिट बनाई जाएंगी जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 34.21 लाख रुपये है। 2026 में उत्पादन बढ़ाकर 150 यूनिट किया जाएगा।

    Hero Image
    KTM 450 रैली रेप्लिका ऑफ-रोड के लिए बेहतरीन बाइक।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। केटीएम ने अपनी बेहतरीन ऑफ-रोड 2026 KTM 450 Rally Replica को पेश किया है। यह बाइक KTM की डकार रैली रेस बाइक जैसी ही दिखती है। इस उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो ऑफ रोडिंग बाइक चलाना पसंद कर सकते हैं। इसे पहाड़ से लेकर रेगिस्तानी इलाकों में भी आसानी से चलाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि KTM 450 रैली रेप्लिका को किन खास फीचर्स के साथ लेकर आया गया है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डकार रेस बाइक पर बेस्ड

    KTM 450 Rally Replica

    • KTM 450 Rally Replica को डकार रेस बाइक के हिसाब से बनाया गया है। इसके आगे की तरफ स्टैक्ड एलईडी हेडलैंप दिया गया है, जिसे रैली काउल के भीतर रखा गया है, जो एक तरह से विंड वाइजर का भी काम करता है। इसके पीछे की तरफ नया डिजाइन किया गया कार्बन-फाइबर नेविगेशन टॉवर भी दिया गया है, जो रेगुलर पेपर रोडबुक या डिजिटल डिस्प्ले जितना कैपेबल है।

    KTM 450 Rally Replica

    • इसके कॉकपिट में सिंगल-पीस ट्यूबलर हैंडलबार, बिलेट ट्रिपल क्लैंप और रैली नेविगेशन के लिए कई कंट्रोल स्विच दिए गए हैं। बाइक में लेजर-कट, हैंड-वेल्डेड चेसिस दिया गया है, जिसे 48 मिमी WP XACT प्रो क्लोज्ड-कार्ट्रिज फोर्क्स और पूरी तरह से एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक द्वारा सस्पेंड किया गया है।

    KTM 450 Rally Replica

    KTM 450 Rally Replica का इंजन

    इसमें बिल्कुल नया 450cc SOHC फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ तोड़ा गया है। इसमें सिंगल-रेडिएटर सेटअप की जगह डुअल रेडिएटर फिट करने के साथ ही कूलिंग पर भी ध्यान दिया गया है। इसमें तीन फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसमें से दो आगे और एक पीछे की तरफ है, जो करीब 34.5 लीटर की कैपेसिटी का है। यह मल्टी-स्टेज रेसिंग के लिए जरूरी है। इसमें आगे की तरफ 300 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 240 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है।

    KTM 450 Rally Replica

    KTM 450 Rally Replica की कीमत

    2025 के लिए, KTM 450 Rally Replica की केवल 100 यूनिट को ही बनाया जाएगा, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 40,000 USD (करीब 34.21 लाख रुपये) होगी। साल 2026 में इसके प्रोडक्शन को बढ़ाकर 150 यूनिट तक कर दिया जाएगा।  

    यह भी पढ़ें- 2025 में धूम मचाने आ रही हैं ये 17 धांसू Bikes, Hero से लेकर Kawasaki तक शामिल