Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2026 Honda PCX 160 मैक्सी स्कूटर लॉन्च, नए कलर समेत प्रीमियम फीचर्स है लैस

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 02:00 PM (IST)

    होंडा टू-व्हीलर्स ने अपनी लोकप्रिय मैक्सी स्कूटर Honda PCX 160 का 2026 मॉडल लॉन्च किया है जिसमें नए रंग विकल्प शामिल हैं। ब्राजील में यह स्कूटर 33% बाजार हिस्सेदारी के साथ मजबूत पकड़ रखता है। PCX CBS PCX ABS और PCX DLX ABS वेरिएंट पेश किए गए हैं जिनमें 156.9cc का इंजन है। भारत में Honda PCX 160 का ट्रेडमार्क कराया गया है जिससे इसके लॉन्च की संभावना है।

    Hero Image
    Honda PCX 160 का 2026 मॉडल हुआ लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। होंडा टू-व्हीलर्स ने अपनी बेस्टसेलिंग मैक्सी स्कूटर Honda PCX 160 का 2026 मॉडल लॉन्च कर दिया है। 2012 से इस स्कूटर की शुरुआत हुई थी और तब से यह अपने सेगमेंट का टॉप-सेलर बना हुआ है। अब कंपनी ने इसके 2026 मॉडल को कुछ नए कलर ऑप्शन्स के साथ अपडेट किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को ब्राजील में लॉन्च किया है। वहीं, यह स्कूटर ब्राजील में करीब 33% मार्केट शेयर के साथ अपनी मजबूत पकड़ रखता है। आइए विस्तार में जानते हैं कि 2026 Honda PCX 160 को किन खास फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है नया?

    2026 Honda PCX 160 को तीन वेरिएंट में लेकर आया गया है, जो PCX CBS, PCX ABS और PCX DLX ABS है। इन तीनों को नए कलर में लेकर आया गया है। PCX CBS वेरिएंट को Pearl White, PCX ABS वेरिएंट को Pearl Spencer Blue और PCX DLX ABS वेरिएंट को Metallic Black कलर में लेकर आया गया है। इन तीनों की कीमत की बात करें, तो PCX CBS वेरिएंट की कीमत R$ 18,340 (लगभग 2.98 लाख रुपये), PCX ABS वेरिएंट की कीमत R$ 20,170 (लगभग 3.28 लाख रुपये) और PCX DLX ABS वेरिएंट की कीमत R$ 20,640 (लगभग 3.35 लाख रुपये) है।

    इंजन और परफॉर्मेंस

    2026 Honda PCX 160 मॉडल में इंजन सेटअप पहले जैसा ही रखा गया है। इसमें 156.9cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 16 hp की पावर और 14.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे V-Matic ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

    2026 Honda PCX 160 के फीचर्स

    नई PCX 160 को कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें LED लाइटिंग, बड़ी विंडस्क्रीन, स्टेप-अप सीट और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, सीट हाइट की 764mm, ग्राउंड क्लियरेंस 134mm, वजन CBS वेरिएंट 124kg और ABS वेरिएंट 126kg है। इसमें डिजिटल LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, बैटरी इंडिकेटर, V-बेल्ट अलर्ट, फ्यूल गेज की जानकारी मिलती है। इसके साथ ही 30 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, फ्रंट स्टोरेज स्पेस, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया है।

    सस्पेंशन और ब्रेकिंग

    PCX 160 में अंडरबोन फ्रेम, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स मिलते हैं। दोनों सिरों पर 100mm सस्पेंशन ट्रैवल दिया गया है। इसमें फ्रंट व्हील 14-इंच (110/70 टायर), रियर व्हील 13-इंच (130/70 टायर) के हैं। वहीं, फ्रंट और रियर में 220mm डिस्क ब्रैक दिया गया है और सिंगल चैनल ABS भी मिलता है। इसके CBS वेरिएंट में रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है।

    क्या भारत में आएगा Honda PCX 160?

    Honda ने भारत में PCX 160 का ट्रेडमार्क कराया है। हालांकि अभी तक इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सेगमेंट में पहले से Aprilia SXR 160, Yamaha Aerox 155 और Hero Xoom 160 जैसे ऑप्शन मौजूद हैं। आने वाले समय में TVS Ntorq 150 भी लॉन्च होगा। ऐसे में Honda PCX 160 का भारतीय बाजार में आना पूरी तरह संभव दिख रहा है।

    यह भी पढ़ें- Hero Glamour X Vs Honda CB125 Hornet: इंजन, फीचर्स और कीमत में कौन है बेस्ट बाइक?

    comedy show banner
    comedy show banner