Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Yezdi Adventure भारत जल्द होगी लॉन्च, मिलेंगे नए फीचर्स समेत नया डिजाइन

    Updated: Tue, 13 May 2025 07:00 PM (IST)

    2025 Classic Legends Yezdi Adventure भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है। पहले यह 15 मई 2025 को लॉन्च होने वाली थी लेकिन कंपनी ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से लॉन्चिंग को आगे बढ़ा दिया है। जिसके बाद से इसके लॉन्च की उम्मीद जून 2025 में है। बाइक में कई बदलाव होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    2025 Yezdi Adventure जून 2025 में लॉन्च हो सकती है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Classic Legends भारतीय बाजार में 2025 Yezdi Adventure को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इसे पहले 15 मई, 2025 को लॉन्च किया जाना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अभी तक इसके लॉन्च होने की नई तारीख का एलान नहीं किया गया है, लेकिन इसके जून में लॉन्च होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि 2025 Classic Legends Yezdi Adventure में क्या कुछ नया देखने के लिए मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा होगा नया डिजाइन?

    2025 Yezdi Adventure को डिजाइन में कई बड़े बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें नया हेडलाइट, टेल लाइट और सीट में भी कई बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। इतना ही नहीं, नई Yezdi Adventure को नए कलर स्कीम भी दिए जा सकता है, जिसमें नए ग्राफिक्स भी होने की उम्मीद है।

    फीचर्स

    2025 Yezdi Adventure में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और USB टाइप-C चार्ज पोर्ट के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स को पहले की तरह बरकरार रखे जाने की संभावना है। इसमें भी तीन तीन ABS मोड रोड, रेन और ऑफ-रोड मिलता है। नई एडवेंचर में और भी कई बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं, जो ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर कर देंगे।

    इंजन

    2025 Yezdi Adventure में वहीं 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने के लिए मिल सकता है, जो 29.6PS की पावर और 29.8Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसके इंजन को नवीनतम OBD-2B उत्सर्जन मानदंडों का अनुपालन करने के लिए अपडेट किया जा सकता है। इसके इंजन ट्यून में थोड़े बदलाव के साथ रिफाइनमेंट की भी उम्मीद है।

    कीमत

    हाल में आने वाली Yezdi Adventure की एक्स-शोरूम कीमत 2,09,900 रुपये से 2,19,900 रुपये के बीच है। इसे नए अपडेट मिलने के बाद इसकी कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, XPulse 210, KTM 250 एडवेंचर, सुजुकी वी-स्ट्रॉम SX 250 और आगामी TVS Apache RTX 300 जैसे दूसरी एडवेंचर बाइक से देखने के लिए मिलता है।

    यह भी पढ़ें- 2025 Yamaha Tracer 7 सीरीज लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स में हुए कई बड़े बदलाव