नई Suzuki Swift के क्रैश टेस्ट का आ गया रिजल्ट, मिले इतने स्टार, आप भी रह जाएंगे हैरान
नई जनरेशन अपडेट के बाद Suzuki Swift को क्रैश टेस्ट में बेहतर स्कोर मिला है। ऑस्ट्रेलिया NCAP ने पहले इसे 1-स्टार दिया था लेकिन कुछ बदलावों के बाद 2025 मॉडल को 3-स्टार रेटिंग मिली है। अब इसमें फ्रंटल साइड और कर्टन एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। भारत में बेची जा रही Maruti Suzuki Swift को अभी तक टेस्ट नहीं किया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में मशहूर हैचबैक Suzuki Swift को नई जनरेशन अपडेट के बाद क्रैश टेस्ट में एक बेहतर स्कोर मिला है। ऑस्ट्रेलिया NCAP (ANCAP) ने इसे पहले सिर्फ 1-स्टार क्रैश सेफ्टी रेटिंग दी थी, लेकिन हाल ही में किए गए बदलावों के बाद 2025 मॉडल को 3-स्टार रेटिंग मिल गई है। यह अब यूरो NCAP की 3-स्टार रेटिंग के बराबर है।
पहले क्यों मिला था 1-स्टार?
दिसंबर 2024 में टेस्ट किए गए ऑस्ट्रेलिया-स्पेक Swift मॉडल में कई जरूरी सेफ्टी फीचर्स की कमी थी। इसी वजह से इसे केवल 1-स्टार दिया गया था। हालांकि, अगस्त 2025 से बने और सितंबर 2025 से बेचे गए मॉडल्स में कुछ सेफ्टी अपग्रेड्स किए गए हैं, जिनके चलते यह अब 3-स्टार तक पहुंच गई है।
कौन से सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं?
नई Suzuki Swift अब सभी वेरिएंट्स में फ्रंटल, साइड और कर्टन एयरबैग्स के साथ आती है, हालांकि सेंटर एयरबैग अभी भी नहीं दिया गया है। इसमें कार-टू-कार, जंक्शन और पैदल यात्री के लिए ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग, इमरजेंसी लेन कीपिंग, स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
ANCAP क्रैश टेस्ट स्कोर कार्ड
- एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन: 67% (26.87/40 पॉइंट)
- चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन: 65% (32.28/49 पॉइंट)
- वर्नरेबल रोड यूजर प्रोटेक्शन: 76% (48/63 पॉइंट)
- सेफ्टी असिस्ट: 55% (10.03/18 पॉइंट)
क्रैश टेस्ट में इस्तेमाल होने वाले वेरिएंट
ANCAP क्रैश टेस्ट में Suzuki Swift के 6 वेरिएंट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें Suzuki Swift GL, Suzuki Swift GL+ , Suzuki Swift GLX, Suzuki Swift GLSB, Suzuki Swift GLZ और Suzuki Swift RSCB शामिल है।
भारत में स्थिति
भारत में बेची जा रही नई चौथी जनरेशन Maruti Suzuki Swift को अभी तक Global NCAP या Bharat NCAP द्वारा टेस्ट नहीं किया गया है। ऐसे में भारतीय ग्राहकों को इसके सेफ्टी लेवल्स पर आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।