Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Renault Kiger के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौन-से फीचर्स, जानें यहां पूरी जानकारी

    नई दिल्ली में 2025 Renault Kiger लॉन्च हो गई है जिसकी शुरुआती कीमत 6.30 लाख रुपये है। यह सब-4 मीटर SUV चार वेरिएंट में उपलब्ध है Authentic Evolution Techno और Emotion। बेस वेरिएंट में एलईडी लाइटिंग और 6 एयरबैग्स हैं जबकि टॉप मॉडल में लेदरेट अपहोल्स्ट्री और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स हैं। हर वेरिएंट में कुछ अलग फीचर्स दिए गए हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 26 Aug 2025 01:28 PM (IST)
    Hero Image
    2025 Renault Kiger जानें भारत में कीमत, फीचर्स और वेरिएंट्स

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजर में नई 2025 Renault Kiger लॉन्च हो चुकी है। यह एक सब-4 मीटर SUV है। इसे भारत में 6.30 लाख रुपये से लेकर 11.30 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे चार वेरिएंट Authentic, Evolution, Techno और Emotion में लेकर आया गया है। इसमें कई नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है। जिससे आपके लिए अपनी जरूरत के हिसाब से सही वेरिएंट चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसे देखते हुए हम यहां पर आपको इसे सभी वेरिएंट को किन अलग-अलग फीचर्स के साथ लेकर आया गया है, इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Kiger Authentic वेरिएंट

    कीमत: 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    यह Kiger का बेस वेरिएंट है, अपनी कीमत के हिसाब से इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एलईडी लाइटिंग, पावर विंडोज, मैनुअल एसी, कीलेस एंट्री और ईएसपी के साथ 6 एयरबैग तक दिया गया है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम की कमी और बिना कवर वाले स्टील व्हील्स इसे एक बेसिक लुक मिलता है।

    Renault Kiger Evolution वेरिएंट

    कीमत: 7.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    यह बेस वेरिएंट के ऊपर आता है। इसमें बेस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्क के अलावा, यर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन, रियर पार्किंग कैमरा और 4-स्पीकर वाला ऑडियो सेटअप दिया गया है। साथ ही रियर एसी वेंट्स, ऑडियो कंट्रोल्स के साथ टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs और एक रियर पार्सल ट्रे भी मिलता है। एक्सटीरियर बदलावों में शार्क फिन एंटीना और ब्लैक दरवाजें के हैंडल मिलते हैं।

    Renault Kiger Techno वेरिएंट

    कीमत: 8.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    इवोल्यूशन वेरिएंट से ज्यादा प्रीमियम फीचर्स टेक्नों वेरिएंट में दिया गया है। इसमें इवोल्यूशन वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अलावा, प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, रूफ रेल्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स और स्टाइलिश व्हील कवर दिए गए हैं। केबिन के अंदर छोटे-लेकिन-काम के फीचर्स जैसे ट्विन ग्लोवबॉक्स, वैनिटी मिरर और सीटबैक पॉकेट मिलते हैं। इसमें ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग ORVMs भी शामिल हैं। इसका टचस्क्रीन अब वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है, जबकि रियर वाइपर और वॉशर सुरक्षा को बेहतर बनाते हैं।

    Renault Kiger Emotion वेरिएंट

    कीमत: 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    यह Kiger का टॉप वेरिएंट है और इसमें टेक्नों वेरिएंट से ज्यादा प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इसमें बाहर की तरफ डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके साथ ही र्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स में क्रोम और लाल रंग के एक्सेंट भी दिए गए हैं। केबिन में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एंबिएंट लाइटिंग, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और 7-इंच का फुल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और टर्बो वेरिएंट में रिमोट इंजन स्टार्ट का फीचर दिया गया है। इसके अलावा, मल्टी-व्यू कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Renault Kiger Facelift के बेस वेरिएंट को है घर लाना, दो लाख रुपये की Down Payment के बाद कितनी जाएगी EMI, जानें डिटेल