Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 MG Windsor EV का बड़ा बैटरी पैक वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, 400km से ज्यादा मिलेगी रेंज

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 01:30 PM (IST)

    2025 MG Windsor EV का बड़ा बैटरी वेरिएंट भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसे अगले महीने यानी मई में लॉन्च किया जा सकता है। इसे 50.6 kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है जो फुल चार्ज होने के बाद करीब 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकती है। वहीं इसे कई नए ADAS फीचर्स से भी लैस किया जा सकता है।

    Hero Image
    2025 MG Windsor EV - बड़े बैटरी पैक वाला नया वैरिएंट

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा MG Windsor EV को छोटे बैटरी पैक 38-kWh के साथ पेश की जाती है। इसका ARAI प्रमाणित रेंज 332 किलोमीटर है। वहीं, जल्द ही कंपनी इसे बड़े बैटरी पैक साथ भारत में लॉन्च करने वाली है। इसे बड़ा बैटरी पैक मिलने के बाद बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है। आइए जानते हैं कि MG Windsor EV में कितनी बड़ी बैटरी पैक मिल सकता है और यह भारत में कब लॉन्च होगी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े बैटरी पैक वाला नया वैरिएंट

    कंपनी MG Windsor EV के बड़ी बैटरी वाला वेरिएंट लेकर आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 50.6 kWh बैटरी पैक देखने के लिए मिल सकता है। यह बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 460 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। वहीं, भारतीय मानकों के अनुसार, बड़े बैटरी पैक के साथ इसकी रेंज करीब 400 किलोमीटर तक हो सकती है। जिसके बाद इसे एक बार चार्ज करने के बाद लंबी दूरी का सफर किया जा सकेगा। वहीं, बड़ी बैटरी वाले वेरिएंट को प्रति सप्ताह कम रिचार्ज करने की जरूरत पड़ेगी। बड़े बैटरी पैक वाले वैरिएंट के साथ प्रदर्शन पहलू अपरिवर्तित रहेंगे।

    मिल सकते हैं ये भी फीचर्स

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़ी बैटरी के साथ आने वाली नई Windsor में ADAS के नए फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। इसके  ADAS किट में ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और सराउंड व्यू मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। मौजूदा Windsor में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुरक्षा सुविधाएं मिलती है।

    6 महीनों में 20,000 Windsor की बिक्री

    MG Windsor EV को बड़ा बैटरी पैक और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलने के बाद इसकी बिक्री में और भी बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है। हाल ही में 6 महीनों में विंडसर ईवी की 20,000 यूनिट की बिक्री करने का आंकड़ा पार किया है। इस आंकड़े को भारतीय बाजार में पार करना किसी भी इलेक्ट्रिक कार के लिए एक नया रिकॉर्ड है। मौजूदा विंडसर ईवी 14 लाख रुपये से 16 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आती है। इसके बड़े बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत इससे ज्यादा हो सकती है। 

    यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki के इन पॉपुलर कारों की कीमत बढ़ी, 14 हजार रुपये तक हुई महंगी