Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Kia Carnival जल्द मारने वाली है एंट्री! हाईटेक फीचर्स के साथ मिलेगा फ्यूल एफिशियंट इंजन

    Updated: Sat, 29 Jun 2024 09:01 AM (IST)

    Kia Carnival को भारतीय सड़कों पर पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस प्रीमियम एमपीवी में फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेंस लेन कीपिंग असिस्ट और हाईवे ड्राइविंग असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। परफॉरमेंस की बात करें तो 3.5L V6 इंजन 291 PS और 352 Nm उत्पन्न करता है और इसे 8-स्पीड AT से जोड़ा गया है।

    Hero Image
    2025 Kia Carnival जल्द ही एंट्री मारने वाली है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kia Carnival के फेसलिफ्टेड वर्जन ने पिछले साल के आखिर में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी। इसे 2025 की शुरुआत में यूनाइटेड स्टेट्स में पेश किया जाएगा। साथ ही आने वाले महीनों में भारत में भी इसे लॉन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Kia Carnival में क्या बदलेगा?

    Kia Carnival को भारतीय सड़कों पर पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसमें वर्टिकल पोजिशन वाले LED हेडलैंप क्लस्टर, बड़ा फ्रंट ग्रिल सेक्शन, टिंटेड विंडो, 17-इंच एलॉय व्हील और पावर स्लाइडिंग रियर डोर मिलेंगे।

    संभावित फीचर्स और इंटीरियर

    कार के केबिन में वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है। इसमें 6 स्पीकर वाला ऑडियो, ट्रिपल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्लॉथ सीट अपहोल्स्ट्री, 4.20 इंच का इंस्ट्रूमेंट मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- Ford Capri का पुनर्जन्म! EV अवतार में 10 जुलाई को ग्लोबल डेब्यू करेगी पॉपुलर SUV, पहली झलक आई सामने

    सेफ्टी और सिक्योरिटी 

    इसके अलावा प्रीमियम एमपीवी में फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेंस, लेन कीपिंग असिस्ट, हाईवे ड्राइविंग असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, सेफ एग्जिट असिस्ट और हाई बीम असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी ऑफर किए जाएंगे।

    इंजन और परफॉरमेंस 

    परफॉरमेंस की बात करें तो 3.5L V6 इंजन 291 PS और 352 Nm उत्पन्न करता है और इसे 8-स्पीड AT से जोड़ा गया है। ट्विन ई-मोटर्स और 1.49 kWh Li-ion बैटरी के साथ अधिक फ्यूल एफिशियंट 1.6L टर्बो मिल 245 PS और 367 Nm का संयुक्त पावर आउटपुट सक्षम करता है।

    हालांकि, परिचित 2.2 लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन संभवतः 200 PS और 440 Nm का अधिकतम पावर आउटपुट देना जारी रखेगा, जिसे 8-स्पीड AT के साथ जोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें- Tata Motors ने बताई Nexon CNG, Curvv और Sierra की लॉन्च टाइमलाइन; जानिए कब मारेंगी एंट्री

    comedy show banner
    comedy show banner