Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कंपनी लेकर आई कार जैसी फीचर्स वाली बाइक, कीमत इतनी की आ जाएगी Toyota Fortuner

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 01:30 PM (IST)

    इंडियन मोटरसाइकिल ने दो लिमिटेड एडिशन मॉडल को जारी किया है यह Indian Challenger Elite और Indian Challenger Elite है। चैलेंजर एलीट की केवल 350 यूनिट तो परस्यूट एलीट की केवल 250 यूनिट की बिक्री पूरी दुनिया में की जाएगी। इन दोनों ही मोटरसाइकिल में कस्टम डिजाइन के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें राइडर की सेफ्टी के लिए भी कई फीचर्स मिलते हैं।

    Hero Image
    Indian Challenger Pursuit Elite और Indian Challenger Elite

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन मोटरसाइकिल ने Challenger Elite और Pursuit Elite से पर्दा उठा दिया है। इन दोनों के ही लिमिटेड एडिशन लेकर आए गए हैं। पूरी दुनिया में केवल इनके क्रमशः 350 और 250 मोटरसाइकिल की बिक्री की जाएगी। इन दोनों के ही लिमिटेड एडिशन को काफी बेहतरीन ग्राफिक्स, डिजाइन और फीचर्स से लैस किया गया है। आइए जानते हैं कि Indian Challenger Elite और Pursuit Elite को किन फीचर्स से लैस किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Challenger Elite

    इसपर अलबामा फ्लैश वाकर की बैजिंग दी गई है, जिन्होंने 1920 में अपने इंडियन पावरप्लस पर लैंड-स्पीड रिकॉर्ड बनाया था और उन्हें उस समय का सबसे तेज आदमी माना जाता था। इसे खास सफेद और लाल रंग के स्कीम में लाया गया है, जिसमें काला बैंड दिया गया है। यह काली पट्टी ऊपर सफेद हिस्से को नीचे के लाल हिस्से से अलग करता है। इंडियन ने दोनों मॉडलों के लिमिटेड वर्जन को बेहतर दिखाने के लिए स्पेशल बैजिंग के साथ ही काफी अलग डिजाइन दिया गया है। इसके केवल 350 यूनिट की ही बिक्री की जाएगी।

    Indian Challenger Elite

    Indian Challenger Pursuit Elite

    इसे बाकी से अलग दिखाने के लिए ब्रांड पर सेना की कहानी दिखाता है, जो जो 1916 में यू.एस. सेना को आपूर्ति की गई 20,000 पावरप्लस मोटरसाइकिलों के बारे में बताता है। इसमें हाथ से पेंट किए गए गोल्ड एक्सेंट के साथ डुअल-टोन ब्लैक और ग्रीन पेंट स्कीम के साथ पेश की गई है। इसमें प्रीमियम डार्क हॉर्स फिनिश, पावरप्लस 112 इंजन कवर, एलीट बैजिंग और एक अलग से नंबर वाला कंसोल दिया गया है, जो इसके लिमिटेड एडिशन के बारे में बताता है।

    Indian Challenger Elite

    इंजन और पावर

    Indian Challenger अपनी इन दोनों ही बाइक में एक ही 1,834cc लिक्विड-कूल्ड V-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 126hp की पावर और 181.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को पहियों तक पावर पहुंचाने के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    फीचर्स

    चैलेंजर एलीट और परस्यूट एलीट में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और बाइक सेटिंग के लिए Apple CarPlay के साथ 7-इंच टचस्क्रीन भी दी गई है। इसमें कीलेस इग्निशन, अडैप्टिव एलईडी हेडलाइट्स, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्टेबल विंडशील्ड और रियर सस्पेंशन के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्टेबल प्रीलोड भी मिलता है।

    Indian Challenger Elite

    सेफ्टी फीचर्स

    दोनों ही मोटरसाइकिल में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट वार्निंग, हिल-होल्ड कंट्रोल और रडार-आधारित रियर कोलिजन वार्निंग जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। इसके अलावा, दोनों में ही छह स्पीकर तक के साथ 100-वाट ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है।

    कीमत

    चैलेंजर एलीट की कीमत अमेरिका में 39,999 अमेरिकी डॉलर (लगभग 34.20 लाख रुपये) है, जबकि परस्यूट एलीट की कीमत 49,999 अमेरिकी डॉलर (लगभग 42.75 लाख रुपये) है। भारतीय बाजार में यह दोनों बाइक बिक्री के लिए कब उपलब्ध होगी, कंपनी की तरफ से अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Yamaha MT-09 बाइक का हाइब्रिड प्रोटोटाइप पेश, और भी ज्यादा पावरफुल हो जाएगी बाइक