2025 Honda Activa 110 Vs Activa 125: इन दोनों स्कूटर्स में कितना अंतर?
होंडा ने 2025 Activa 110 और Activa 125 को अपडेट किया है जिनमें OBD-2B इंजन नए रंग और फीचर अपडेट्स को शामिल किया गया है। दोनों ही स्कूटर में एलईडी लाइटिंग TFT डिस्प्ले और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको दोनों (2025 Honda Activa 110 Vs Activa 125) के बीच में क्या अंतर है इसके बारे में बता रहे हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Honda टू-व्हीलर्स ने हाल ही में अपनी सबसे पॉपुलर स्कूटर Activa 110 और Activa 125 को भारत में अपडेट किया है। इन दोनों ही स्कूटर को नए कलर, फीचर अपडेट्स और OBD-2B कंप्लाइंट इंजन जैसे बदलाव किए गए हैं। हम यहां पर आपको 2025 Honda Activa 110 और Activa 125 में क्या अंतर है, इसके बारे में बता रहे हैं।
1. कीमत और वेरिएंट्स
- Activa 110: इसे तीन वेरिएंट में पेश किया जाता है, जो स्टैंडर्ड (80,950 रुपये), डिलक्स (90,469 रुपये), और H-smart (94,471 रुपये) है। इसे 6 कलर ऑप्शन में ऑफर किया जाता है, जो Pearl Precious White, Decent Blue Metallic, Pearl Igneous Black, Mat Axis Gray Metallic, Rebel Red Metallic, और Pearl Siren Blue है।
- Activa 125: इसे दो वेरिएंट में पेश किया जाता है, जो स्टैंडर्ड (95,140 रुपये) और H-smart (99,146 रुपये) है। इसे भी 6 कलर ऑप्शन Pearl Igneous Black, Matt Axis Gray Metallic, Pearl Deep Ground Gray, Pearl Siren Blue, Rebel Red Metallic, और Pearl Precious White में ऑफर किया जाता है।
3. डिजाइन
Activa 110 का डिजाइन पहले की तरह ही है, केवल अब इसके सभी वेरिएंट में अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, Activa 125 का डिजाइन कुछ अलग है। इसमें नया हेडलाइट और टेल लैंप दिए गए हैं और इसके बॉडी पैनल्स पर क्रोम फिनिश दिया गया है, जिसकी वजह से इसे प्रीमियम लुक मिलता है। इसके साइड पैनल्स भी थोड़े मोटे हैं और इसमें शार्प ग्रैब रेल दी गई है।
4. इंजन
- Activa 110 में 109.51cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7.99PS की पावर और 9.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, Activa 125 में 123.92cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8.4PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- दोनों ही स्कूटर में OBD-2B कंप्लाइंट इंजन दिया गया है। दोनों में ही स्टॉप-स्टार्ट टेक्नोलॉजी मिलती है। इससे ट्रैफिक में खड़े रहने पर इंजन अपने आप ही बंद हो जाता है और फिर से थ्रॉटल घुमाने पर इंजन फिर से शुरू हो जाता है।
5. अंडरपिनिंग
Activa 110 के स्टैंडर्ड वेरिएंट में स्टील रिम्स मिलते हैं, जबकि डीलक्स और H-smart वेरिएंट में अलॉय व्हील दिए जाते हैं। वहीं, Activa 125 के दोनों वेरिएंट में अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। Activa 125 में 190mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130mm का रियर ड्रम ब्रेक मिलता है, जबकि Activa 110 में दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। दोनों में ही कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया जाता है।
फीचर्स और समानताएं
- दोनों ही स्कूटर में एलईडी लाइटिंग सेटअप, 4.3-इंच TFT डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल/SMS अलर्ट्स, और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो Honda RoadSync ऐप के जरिए काम करती है। दोनों में ही यूएसबी टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और माइलेज इंडिकेटर भी मिलता है। हालांकि, FT कंसोल Activa 125 के सभी वेरिएंट्स में मिलता है, जबकि Activa 110 में यह केवल मिड-स्पेक और टॉप-एंड वेरिएंट में ही दी जाती है।
- दोनों ही स्कूटर में ही साइलेंट स्टार्ट मोटर, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, कीलेस इग्निशन, एंटी-थेफ्ट इंजन इमोबिलाइजर, और फाइंड-मी लैम्प्स जैसे फीचर्स को लैस किया गया है। इनके हाई वेरिएंट में इंजन इमोबिलाइजर और एंटी-थेफ्ट टेक्नोलॉजी को दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- Suzuki Access 125 vs Honda Activa 125: परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कौन ज्यादा किफायती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।