नई BMW 2 Series Gran Coupe भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ होगा खास
BMW जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय 2 Series Gran Coupe का नया मॉडल लॉन्च करेगी। इस नए मॉडल में स्पोर्टी डिजाइन अपडेटेड इंटीरियर और कई नए फीचर्स होंगे। इसमें 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होगा। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा जिसमें 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसे जुलाई 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BMW अपनी पॉपुलर 2 Series Gran Coupe का नया मॉडल भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इसे ग्लोबल बाजार में पहले ही पेश किया जा चुका है। यह BMW की 3 सीरीज सेडान के नीचे का मॉडल है और इस बार इसे पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव डिजाइन, अपडेटेड इंटीरियर ए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इसे जुलाई 2025 के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि 2025 BMW 2 Series Gran Coupe में क्या कुछ खास देखने के लिए मिल सकती है?
पहले से ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन
2025 BMW 2 Series Gran Coupe को बाहर से एक नया और स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसके सामने की तरप नई डिजाइन की ग्रिल दी गई है, जो एलईडी हेडलैम्प्स के साथ बहुत अच्छी लगती है। इसके बंपर को भी नया आकार दिया गया है। इसका साइड लुक पहले जैसा ही लगता है। इसमें नए अलॉय व्हील्स भी मिलेंगे। ग्लोबल मॉडल में 17 से 19 इंच तक के व्हील्स का ऑप्शन मिलेगा। इसके पीछे की तरफ एलईडी टेल लाइट्स दी गई है।
नया और प्रीमियम इंटीरियर
नई 2 सीरीज का इंटीरियर काफी प्रीमियम देखने के लिए मिल सकता है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले सेटअप है, जिसमें 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके केबिन को ऑल-ब्लैक कलर थीम में रखा गया है, जिस पर रेड कलर के एक्सेंट्स इसके स्पोर्टी कैरेक्टर को और बढ़ाते हैं। इसमें फिजिकल बटन्स को कम करके एक मिनिमलिस्टिक डिजाइन दिया गया है।
फीचर्स और सेफ्टी
- 2025 BMW 2 Series Gran Coupe इसके ग्लोबल ग्लोबल-स्पेक मॉडल में हरमन कार्डन का ऑडियो सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और हीटेड फ्रंट सीट्स, मसाज फंक्शन का ऑप्शन, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी भी दी गई है।
- इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस, ब्रेक असिस्ट, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
दमदार है इंजन
2025 BMW 2 Series Gran Coupe को ग्लोबल बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। भारत में इसके 176 PS पावर जनरेट करने वाला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 190 PS पावर जनरेट करने वाला 2-लीटर डीजल इंजन के साथ लाया जा सकता है। इन दोनों इंजन के साथ 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने के लिए मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।