2025 Bajaj Dominar 250 जल्द होगी लॉन्च, मिलेगा नया ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और ABS मोड
2025 Bajaj Dominar 250 भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च होने वाली है। इसके अपडेटेड मॉडल को कुछ डीलरशिप पर स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कई बेहतरीन बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। इसके साथ ही बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी दिया जा सकता है। इसकी कीमत में 8000 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Dominar 250 को बड़ा अपडेट मिलने वाला है। कंपनी इसके 2025 मॉडल को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बात का इसी से पता चलता है कि यह डीलरशिप तक पहुंचने लगी है। 2025 Bajaj Dominar 250 को मई 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ नए फीचर्स देखने के लिए मिल सकते है?
क्या देखने को मिलेगा बदलाव?
- 2025 Bajaj Dominar 250 में सबसे बड़ा बदलाव इसके कंसोल में देखने के लिए मिल सकता है। इसमें बजाज पल्सर NS200 में दिया जाने वाला कंसोल देखने के लिए मिल सकता है। इस कंसोल के साथ ही बाइक में नए फीचर्स देखने के लिए मिल सकता है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/एसएमएस अलर्ट के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी हो सकते हैं।
- इनके साथ ही बाइक में नया ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और ABS मोड भी शामिल किया जा सकता है। ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम की वजह से नए राइडर्स के लिए काफी उपयोगी होगा। इससे बाइक फिसलने वाली जगह पर पहियों को फिसलने से रोकने मदद करती है।
- मोटरसाइकिल में 3 ABS मोड दिए जा सकते हैं, जो रोड, रेन और ऑफ-रोड होंगे। यह तीनों ABS इंटरवेंशन के अलग-अलग लेवल दे सकते हैं। ऑफ-रोड मोड ABS को पूरी तरह से बंद नहीं करता है। यह केवल ABS के हस्तक्षेप को न्यूनतम तक कम करता है।
क्या नहीं बदलेगा?
- 2025 Bajaj Dominar 250 में मिलने वाला इंजन और अंडरपिनिंग में किसी तरह का बदलाव नहीं देखने के लिए मिलेगा। इसमें वही 248.77 cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर मोटर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 27 PS की पावर और 23.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- बाइक को इनवर्टेड फोर्क और मोनोशॉक पर डेवलप किया गयाहै। इसके दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल ABS के साथ 300 mm का फ्रंट और 23 0mm का रियर डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिलेगा।
कीमत
2025 Bajaj Dominar 250 की एक्स-शोरूम कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा हो सकती है। इसकी कीमत में 8 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है। मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1,86,496 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।