2024 Skoda Superb को इन 3 बड़े बदलावों के साथ किया जाएगा पेश, जानिए पहले से कितनी खास होगी ये प्रीमियम एसयूवी
2024 Skoda Superb को कंपनी की मॉडर्न सॉलिड डिजाइन थीम पर डिजाइन किया गया है। इसे क्रोम लाइनिंग से लैस बटरफ्लाई ग्रिल के साथ नया अपडेटेड फ्रंट बम्पर दिया गया है। वहीं इसमें लोगो के साथ एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स दिए गए हैं जो आउटगोइंग मॉडल के समान दिखते हैं। इसे एयरबैग इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एडास जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।

ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। Skoda India भारतीय बाजार में अगली पीढ़ी की Superb सेडान से पर्दा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है। चेक कारमेकर ने अपनी प्रीमियम सेडान को पेश करने से पहले इसकी कुछ तस्वीरों को टीज किया है। इसे अगले साल 2024 में भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आइए, 2024 Skoda Superb में होने वाले 3 बड़े बदलावों के बारे में जान लेते हैं।
नया डिजाइन
2024 Skoda Superb को कंपनी की मॉडर्न सॉलिड डिजाइन थीम पर डिजाइन किया गया है। इसे क्रोम लाइनिंग से लैस बटरफ्लाई ग्रिल के साथ नया अपडेटेड फ्रंट बम्पर दिया गया है। वहीं, इसमें लोगो के साथ एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स दिए गए हैं, जो आउटगोइंग मॉडल के समान दिखते हैं। सिल्हूट सुपर्ब की सिग्नेचर स्मूथ लाइन्स को बनाए रखता है, जो नए अलॉय व्हील ऑप्शन के साथ आता है। सेडान के रियर में एक नया लोगो और रीप्रोफाइल बम्पर के साथ अपडेटेड एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- साल 2022 में सड़क दुर्घटना के चलते 1.68 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, MoRTH ने जारी किए आंकड़े
बेहतर इंटीरियर
2024 Skoda Superb के इंटीरियर की बात करें तो ये 13-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर द्वारा हाइलाइट किया गया है। स्कोडा ने यूजर्स के अनुकूल एक्सपीरिएंस सुनिश्चित करते हुए क्लाइमेंट कंट्रोल, इंफोटेनमेंट फंक्शन और सीट वेंटिलेशन व हीटिंग के लिए बिल्ट-इन स्क्रीन के साथ फिजिकल डायल को शामिल किया गया है।
अपडेटेड फीचर्स
2024 Skoda Superb में एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, एंबिएंट लाइटिंग, प्रीमियम साउंट सिस्टम, हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और यूएसबी-सी फास्ट चार्जिंग के साथ वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। साथ ही इसे एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एडास जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।