Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 Kawasaki Ninja 500 इंडियन मार्केट में लॉन्च, 5.24 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

    नई कावासाकी निंजा 500 एक ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है और इसे 451 सीसी पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन से शक्ति लेती है। आपको बता दें कि 2024 Kawasaki Ninja 500 पूरी तरह से निर्मित यूनिट(CBU) के रूप में भारत में आती है और इसकी शुरुआती कीमत 5.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। निंजा 500 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक मिलता है।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Thu, 22 Feb 2024 12:00 PM (IST)
    Hero Image
    2024 Kawasaki Ninja 500 इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गई है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। India Kawasaki Motors ने घरेलू बाजार में 2024 Ninja 500 लॉन्च कर दी है, जो ग्लोबली बिक रही Ninja 400 का रिप्लेसमेंट है। आपको बता दें कि 2024 Kawasaki Ninja 500 पूरी तरह से निर्मित यूनिट(CBU) के रूप में भारत में आती है और इसकी शुरुआती कीमत 5.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। निंजा 500 केवल मेटालिक स्पार्क ब्लैक शेड में उपलब्ध होगी। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 Kawasaki Ninja 500 का इंजन

    नई कावासाकी निंजा 500 एक ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है और इसे 451 सीसी, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन से शक्ति लेती है। 399 सीसी निंजा 400 में देखे गए 51.8 मिमी स्ट्रोक के मुकाबले इंजन को बड़ा 58.6 मिमी स्ट्रोक मिलता है, जबकि 70 मिमी बोर वही रहता है। बड़े स्ट्रोक मोटर को 6,000 आरपीएम पर 42.6 एनएम पर अधिक टॉर्क उत्पन्न करने की अनुमति देता है।

    यह भी पढ़ें- ABS फीचर के साथ इंडियन मार्केट में उपलब्ध हैं ये 5 सबसे अफोर्डेबल बाइक, यहां चेक करें लिस्ट

    2024 Kawasaki Ninja 500 की स्पेसिफिकेशन

    निंजा 500 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक मिलता है, जबकि ब्रेकिंग परफॉर्मेंस 310 मिमी फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस के साथ 220 मिमी रियर डिस्क से आती है। बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। अन्य विशेषताओं में कावासाकी इंटेलिजेंट प्रॉक्सिमिटी एक्टिवेशन स्टार्ट सिस्टम (KIPASS) और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी शामिल है।

    2024 Kawasaki Ninja 500 का प्राइस

    जैसा कि आपको बताया, 2024 Kawasaki Ninja 500 को आप 5.24 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस पर खरीद सकते हैं। कावासाकी निंजा 500 इस सेगमेंट में Aprilia RS 457, Yamaha YZF-R3 और KTM RC 390 जैसी बाइक्स को टक्कर देती है।

    यह भी पढ़ें- 360-Degree Camera के साथ आती हैं ये 5 सबसे अफोर्डेबल SUVs, 15 लाख से भी कम है कीमत