Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 Kawasaki KX 85 और KLX 300R भारत में लॉन्च, 4.2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बिकेंगी ये Dirt Bikes

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 05:03 PM (IST)

    2024 Kawasaki KX 85 और KLX 300R को बच्चों के लिए बनाया गया है। ये दोनों बाइकें पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में भारत में आती हैं और इन्हें निजी तौर पर खरीदा जा सकता है। बाइक के फ्रंट में एडजस्टेबल कंप्रेशन डंपिंग के साथ 36 मिमी इनवर्टेड कार्ट्रिज सस्पेंशन लगा है। आइए इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    2024 Kawasaki KX 85 और KLX 300R को भारत में लॉन्च किया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। India Kawasaki Motor ने देश में KX 85 और KLX 300R बाइक्स लॉन्च की हैं, जो अपनी अत्यधिक सक्षम डर्ट मोटरसाइकिलें बाजार में ला रही हैं। 2024 Kawasaki KX 85 की कीमत 4.20 लाख रुपये, जबकि KLX 300R की कीमत 5.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। दोनों मोटरसाइकिलें बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं और ये डर्ट राइडिंड के लिए डेडिकेटेड हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन और खासियत

    2024 Kawasaki KX 85 और KLX 300R को बच्चों के लिए बनाया गया है। ये दोनों बाइकें पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में भारत में आती हैं और इन्हें निजी तौर पर खरीदा जा सकता है। 2024 Kawasaki KX 85 को पावर एक 84 सीसी सिंगल-सिलेंडर, टू-स्ट्रोक इंजन से मिलता है जो ट्यूबलर सेमी-डबल क्रैडल फ्रेम से जुड़ा है। मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    डिजाइन और डायमेंशन

    बाइक के फ्रंट में एडजस्टेबल कंप्रेशन डंपिंग के साथ 36 मिमी इनवर्टेड कार्ट्रिज सस्पेंशन लगा है। पीछे की तरफ केवाईबी से प्राप्त पूरी तरह से एडजस्टेबल शॉक ऑब्जर्बर के साथ यूनी ट्रैक सस्पेंशन मिलता है। दोनों यूनिट्स 275 मिमी ट्रैवल के साथ आती हैं। बाइक डनलप एमएक्स33 टायरों के साथ 17 इंच के फ्रंट और 14 इंच के रियर स्पोक व्हील पर चलती है। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस सिंगल 202 मिमी फ्रंट डिस्क और रियर में 150 मिमी डिस्क से आती है।

    यह भी पढ़ें- Charge+Zone ने लॉन्च किया 360kW का सुपर चार्जिंग स्टेशन, अब केवल 20 मिनट में चार्ज होगी आपकी Electric Car!

    दूसरी ओर, KLX 300R में 292 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक इंजन से पावर लेता है, जो 8,000 आरपीएम पर 28.6 बीएचपी और 26.3 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक फोर-वे एडजस्टेबल हैंडलबार के साथ आती है, जबकि सस्पेंशन सेटअप में 43 मिमी उलटा फ्रंट फोर्क और पीछे एक यूनिट ट्रैक सिंगल शॉक शामिल है जो पूरी तरह से एडजस्टेबल है।

    2024 KLX 300R 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील पर चलती है। ब्रेकिंग पावर सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ फ्रंट में सेमी-फ्लोटिंग 270 मिमी पेटल डिस्क से आती है, जबकि पीछे की तरफ 240 मिमी पेटल डिस्क मिलती है। बाइक का वजन 128 किलोग्राम है। दोनों डर्ट बाइक सिंगल लाइम ग्रीन शेड में उपलब्ध हैं।

    यह भी पढ़ें- बच्चों के लिए सेफ हैं ये टॉप- 5 कार, चाइल्ड सेफ्टी के साथ मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स