Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Volkswagen Taigun में जुड़ेगा ये खास वेरिएंट, जून में इन बड़े अपटेड्स के साथ लॉन्च होगी कार

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 18 Apr 2023 12:35 PM (IST)

    नए वेरिएंट के अलावा फॉक्सवैगन ने जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन भी पेश किया है जो जीटी प्लस वेरिएंट - डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन स्टील मैट पर दो नए पेंट स्कीम ऑफर करता है। इसके अलावा ताइगुन के सभी वेरिएंट को नया लावा ब्लू पेंट शेड मिलेगा। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    जून में इन खास बदलावों के साथ लॉन्च होगी कार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2023 Volkswagen Taigun को जून में एक खास एडिशन मिलने वाला है, जिसमें कई बदलाव आपको देखने को मिलेगा। अपकमिंग स्पेशल एडिशन में इंजन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आइये जानतें हैं 2023 Volkswagen Taigun के इस स्पेशल एडिशन में क्या कुछ मिलेगा खास?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन में होंगे ये बदलाव

    Volkswagen Taigun को पहले 2 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था, जिसमें 1.0 turbo-petrol और 1.5 turbo-petrol (TSI) पेट्रोल इंजन शामिल था। लेकिन अब अपकमिंग 2023 Volkswagen Taigun में एक और इंजन ऑप्शन को इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसे 1.5 TSI – GT Plus और dual-clutch gearbox (DSG) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। फॉक्सवैगन का ये नया वेरिएंट जून से बिक्री पर जाएगा।

    GT Plus को मिले दो वेरिएंट

    आज जीटी प्लस के दो वेरिंट को शोकेस किया गया है, जिसमें Trail Concept और Sport Concept शामिल है। ट्रेल कॉन्सेप्ट को सफेद रंग में शोकेस किया गया है। जिसमें एक्टीरियर में ग्राफिक्स डिजाइन मिलते हैं। इसमें रूफ रैक भी दिया गया है, वहीं अलॉय व्हील का कलर ब्लैक रखा गया है।

    नया कलर ऑप्शन मिलेगा

    नए वेरिएंट के अलावा फॉक्सवैगन ने जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन भी पेश किया है, जो जीटी प्लस वेरिएंट - डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन स्टील मैट पर दो नए पेंट स्कीम ऑफर करता है। इसके अलावा, ताइगुन के सभी वेरिएंट को नया लावा ब्लू पेंट शेड मिलेगा।

    कितनी होगी कीमतें?

    इस समय ताइगुन जीटी मैनुअल की कीमत 16.26 लाख रुपये है और जीटी प्लस डीएसजी की कीमत 19.06 लाख रुपये है। उम्मीद है कि जीटी डीएसजी ट्रिम मैनुअल पर थोड़ा प्रीमियम और जीटी प्लस मैनुअल डीएसजी वेरिएंट की तुलना में थोड़ा अधिक किफायती होगा। इसकी कीमतों का खुलासा आने वाले महीनों में जल्द होने वाला है।

    comedy show banner
    comedy show banner