Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Toyota Innova Crysta diesel भारतीय बाजार में जल्द देगी दस्तक, कुल 4 वेरिएंट्स में होगी पेश

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 05:26 PM (IST)

    2023 Toyota Innova Crysta को चार वेरिएंट्स G GX VX और ZX में पेश करेगी। इस कार का डिजाइन काफी दमदार है। इसके फ्रंट-एंड को अपडेट किया गया है। सामने वाला बंपर बिल्कुल नया है जिसमें थोड़ा नया शेप दिया जा सकता है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    2023 Toyota Innova Crysta diesel भारतीय बाजार में जल्द देगी दस्तक

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota Kirlsokar Motor ने पिछले साल कुछ समय के लिए इनोवा क्रिस्टा को बंद कर दिया था, ठीक नई-जनरेशन इनोवा हाई क्रॉस के लॉन्च के आसपास। हालाकिं वाहन निर्माता कंपनी ने पुष्टि की थी कि क्रिस्टा को हाई क्रॉस के साथ बेचा जाना जारी रहेगा। 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ने बाजार में अपनी आधिकारिक शुरुआत कर दी है, आने वाले दिनों में लॉन्च होने की उम्मीद है। एमपीवी में पहले पेश किए गए मॉडल की तुलना में काफी बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Toyota Innova Crysta diesel

    2023 इनोवा क्रिस्टा को केवल डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन अब बंद कर दिया गया है। अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा केवल 2.4-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ आएगी । इस इंजन को पहले 150 पीएस/360 एनएम पर रेट किया गया था। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, इंजन को आगामी भारत स्टेज 6 (बीएस6) चरण 2 आरडीई मानदंडों के अनुरूप भी बनाया जाएगा।

     2023 Toyota Innova Crysta  डिजाइन

    इस कार का डिजाइन काफी दमदार है। इसके फ्रंट-एंड को अपडेट किया गया है। सामने वाला बंपर बिल्कुल नया है जिसमें थोड़ा नया शेप दिया गया है। फॉग लैंप और टर्न इंडिकेटर को भी नया रूप दिया गया है, दोनों के चारों ओर एक नई एल-आकार की क्रोम पट्टी है। डुअल-टोन अलॉय व्हील सहित साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।2023 इनोवा क्रिस्टा एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, एम्बिएंट लाइटिंग,  एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर,हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे शानदार फीचर्स है।

    2023 Toyota Innova Crysta  कीमत

    2023 Toyota Innova Crysta  को चार वेरिएंट्स G, GX, VX और ZX में पेश करेगी। कंपनी ने कार के लिए 50,000 रुपये में बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। डीजल इनोवा क्रिस्टा की कीमत लगभग 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। 

    ये भी पढ़ें-

    थार ही नहीं, महिंद्रा के पास ग्राहकों के लिए बहुत कुछ है खास,जल्द ही दस्तक देंगी ये गाड़ियां

    नदी, पहाड़ों और स्नो पर हमसफर की तरह साथ निभाती है Grand Vitara, सबसे पॉवरफुल ये वैरिएंट

    comedy show banner
    comedy show banner