2023 Kia Seltos: 2.60 लाख रुपये की डाउन पेमेंट में कितनी बनेगी किस्त, यहां जानें कीमत और सभी फीचर्स
आप इस कार को डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं लोन पर आपको कितना इंटरेस्ट देना होगा चलिए आपको बताते हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये है। जो 19.99 लाख रुपये तक जाती है। ये एसयूवी कुल 18 वेरिएंट और तीन इंजन ऑप्शन में आती है।HTE सेल्टोस एसयूवी का एंट्री लेवल वेरिएंट है। इस कार में 1.5 लीटर का NA पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल मिलता है।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Kia India ने भारतीय बाजार में अपनी एसयूवी 2023 Kia Seltos को अभी हाल के दिनों में लॉन्च किया था। इस कार की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये है। जो 19.99 लाख रुपये तक जाती है। भारतीय बाजार में ये एसयूवी कुल 18 वेरिएंट और तीन इंजन ऑप्शन में आती है।
इसमें एक 1.5 लीटर एनए पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है। क्या आप भी इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बजट आपका साथ नहीं दे रहा है तो आप इस कार को डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं लोन पर आपको कितना इंटरेस्ट देना होगा चलिए आपको बताते हैं।
2023 Kia Seltos ईएमआई ,लोन
आपको बता दें, आपको लोन कार की एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगा। भारतीय बाजार में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये है। जिसके साथ 1,49,987 रुपये आरटीओ चार्ज करीब 51,225 इंश्योरेंस और टैक्स और फास्टैग समेत दूसरे चार्ज मिलाकर 18,799 रुपये देने होंगे। इस तरह से आपको ऑन रोड इस कार के लिए 14,19,911 रुपये देने होंगे। अगर आप बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं और आप 2,66,000 लाख का डाउन पेमेंट करते हैं और आपको 9,93,270 रुपये का लोन लेना होगा। अगर आपको बैंक 9.8 प्रतिशत के ब्याज पर लोन देता है और 5 साल के टेन्योर पर आपकी मंथली ईएमआई 21,006 रुपये है।
2023 Kia Seltos इंजन और फीचर्स
HTE सेल्टोस एसयूवी का एंट्री लेवल वेरिएंट है। इस कार में 1.5 लीटर का NA पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल मिलता है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में 4.2 इंच कलर टीएफटी के साथ डिजिटल क्लस्टर, सी-टाइप यूएसबी चार्जर, टिल्ट स्टीयरिंग व्हील, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, सभी चार पावर विंडो, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, सनग्लास होल्डर मिलता है।
रियर डोर सनशेड स्क्रीन, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, सीट बेल्ट हाइट एडजेस्टमेंट और रियर एसी वेंट,हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, कवर के साथ 16 इंच के स्टील व्हील, फैब्रिक सीट, फ्रंट मैप लैंप, रियर रूम लैंप, शार्क फिन एंटीना, हाई माउंट स्टॉप लैंप मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।