Move to Jagran APP

2023 Hyundai Verna बन जाएगी सेग्मेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार! ये हैं 5 वजहें

2023 Hyundai Verna को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है। कंपनी ने अपनी इस कार को कई सेग्मेंट फर्स्ट विशेषतोओं के साथ लॉन्च किया है। अनुमान है कि ये भी भारतीय कार बाजार में धूम मचाएगी।( फाइल फोटो)

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraWed, 22 Mar 2023 05:27 PM (IST)
2023 Hyundai Verna बन जाएगी सेग्मेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार! ये हैं 5 वजहें
2023 Hyundai Verna will become the best-selling car!

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Motor India ने हाल ही में भारतीय बाजार में 6th Gen Hyundai Verna को लॉन्च कर दिया है। अनुमान है कि नई वर्ना पहले की तरह ही भारतीय बाजार में बेहतर प्रदर्शन करेगी। इस लेख में हम आपको 2023 Hundai Verna की उन 5 विशेषताओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इसे सेग्मेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बना सकता है।

शानदार डिजाइन

कंपनी ने 2023 Hundai Verna के लुक को काफी बेहतर कर दिया है। स्पोर्टीनेस डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित 2023 Hundai Verna के साइड में कैरेक्टर लाइन्स हैं। साथ ही इसमें स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप के साथ एक आकर्षक फ्रंट-एंड और एक पूर्ण-चौड़ाई वाला एलईडी डीआरएल दिया गया है। इसे कूपे स्टाइल वाली छत के साथ-साथ एक बोल्ड दिखने वाला रियर-एंड दिया गया है। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि इसकी स्टाइलिंग और लुक सड़क पर लोगों का ध्यान आकर्षित करेगी।

बेहतर स्पेस

नई Hyundai Verna के डायमेंशन की बात की जाए तो इसकी लंबाई 4535 mm, चौड़ाई 1765 mm और ऊंचाई 1475 mm रखी गई हैं। वहीं इसका व्हीलबेस 2670 mm है। 2023 Hundai Verna सेग्मेंट की सबसे ज्यादा स्पेस और व्हीलबेस वाली सेडान कार है। 2023 Hundai Verna में सेग्मेंट का सबसे अधिक 528 लीटर बूट स्पेस दिया गया है।

फीचर्स भी बनाते हैं खास

कंपनी ने 6th Gen Hyundai Verna में फ्री-स्टैंडिंग डुअल-स्क्रीन सेटअप से सुसज्जित 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। साथ ही इसमें समान आकार का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी ऑफर किया गया है। इसके अलावा इसमें एसी स्विच कंट्रोलर, 64-कलर के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, हीटेड और कूल्ड सीटें, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्ट ट्रंक, Boss का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और 65+ ब्लूलिंक कनेक्टेड-कार फीचर्स दिए गए हैं।

मिल गया ADAS लेवल-2

2023 Hundai Verna को ADAS लेवल-2 के साथ पेश किया गया है। इसके तहत इसमें अब आगे की टक्कर - बचाव सहायता और चेतावनी, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग (DAW), सेफ एग्जिट वार्निंग (SEW), स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल (SCC) जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। अन्य सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, वीएसएम, ईएससी, टीपीएमएस, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, चार डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

दमदार इंजन

कार में नए 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये अधिकतम 160 पीएस की शक्ति और 253 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड डीसीटी विकल्प के साथ उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह सेडान महज 8.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। इंजन के मामले में भी 6th Gen Hyundai Verna सेग्मेंट में सबसे शक्तिशाली हो गई है।