Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 BMW R 1250 RS बाइक ज्यादा पावर के साथ हुई पेश, जानें क्या कुछ मिलने वाला है खास

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 06:27 PM (IST)

    2023 BMW R 1250 RS बाइक से पर्दा उठा दिया गया है। इसे तीन राइडिंग मोड्स में लाया गया है। साथ ही इसमें 1254cc का इंजन दिया गया है। तो चलिए इस बाइक के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    2023 BMW R 1250 RS Bike Revealed, See Features Detail

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2023 BMW R 1250 RS Bike: लग्जरी स्पोर्टी बाइक निर्माता बीएमडबल्यू ने RS सीरीज के तहत अपनी नई बाइक को पेश कर दिया है। यह आर 1250 बाइक है, जिसे अपडेटेड परफॉर्मेंस वाली बाइक के रूप में लाया गया है। साथ ही इसमें पहले से बेहतर इंजन पावर को शामिल किया गया है। ग्राहकों को इसमें 1,254cc का इंजन देखने को मिलता है। वहीं, फीचर्स के रूप में इसमें बहुत कुछ नया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW R 1250 RS

    बीएमडबल्यू आर 1250 आरएस बाइक के पावर की बात करें तो यह 1,254cc के 2-सिलेंडर बॉक्सर इंजन से लैस है, जो 136bhp की पावर और 142Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही ट्रांसमिशन के लिए बाइक में स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

    BMW R 1250 RS के फीचर्स

    फीचर्स की बात करें तो BMW R 1250 RS बाइक में फीचर्स के रूप में डुअल एलईडी हेडलैंप, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, ब्लैक-आउट 17-इंच कास्ट एल्यूमीनियम अलॉय व्हील्स को रखा गया है। बाइक के पीछे की तरफ पतला टेल सेक्शन और एक स्लीक डिजाइन देखने को मिलता है। इसके आलवा, बड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट्स और कनेक्टिविटी के साथ एक फुल-कलर टीएफटी क्लस्टर भी मिलता है।

    राइडर सुरक्षा का रखा गया है पूरा ध्यान

    राइडर की सुरक्षा के लिए इस बाइक में बहुत से लेटेस्ट फीचर्स को जोड़ा गया है। इसमें यनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, इको, रेन और रोड जैसे तीन राइडिंग मोड्स और डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल, डुअल चैनल ABS जैसे बहुत से फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, ब्रेकिंग के लिए बाइक में 45mm के इनवर्टेड फोकर्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट को रखा गया है।

    BMW R 1250 RS बाइक की कीमत

    बीएमडबल्यूR 1250 RS बाइक को अमेरिका में 15,695 डॉलर (लगभग 12.64 लाख रुपये) में लाया गया है। वहीं, भारत में इस बाइक को किस कीमत पर उतारा जाएगा यह देखना बाकी है।

    ये भी पढ़ें-

    Disc Brake Holes: बाइक की डिस्क ब्रेक में आखिर क्यों किए जाते हैं छेद, सुरक्षा से जुड़ा है पूरा मामला

    Car Care Tips: सर्दियों में CNG भरवाते समय इन बातों का बांध लें गांठ, बच जाएंगे आपके पैसे