सेफ्टी टेस्ट में फ्लॉप रही 2022 Hyundai Tucson, Latin NCAP ने दी जीरो रेटिंग
2022 Hyundai Tucson भारत में एक लोकप्रिय एसयूवी है जिसने हाल ही में भारत में दस्तक दी है।लैटिन NCAP ने इसके दो एयरबैग और तीन एयरबैग वाले वेरिएंट की क्रैश टेस्ट की थी जिसमें इसे क्रमशः जीरो रेटिंग और 3-स्टार रेटिंग मिली है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2022 Hyundai Tucson: अगस्त में ही हुंडई की नई ट्यूसॉन (Tucson) ने भारत में अपने कदम रखे थे और इसके लिए ग्राहकों में काफी उत्साह देखा गया जा रहा है। वैसे तो हुंडई ट्यूसॉन कई शानदार फीचर्स से लैस है, लेकिन सुरक्षा के मामले में इस एसयूवी के प्रदर्शन काफी खराब रहें। कारों को सेफ्टी रेटिंग देने वाली एजेंसी लैटिन NCAP ने ट्यूसॉन के दो एयरबैग वाले वेरिएंट का हाल ही में क्रैश टेस्ट किया है, जिसमें इसे एक भी स्टार रेटिंग नहीं मिल सकती। इसका मतलब है कि एजेंसी द्वारा किए गए विभिन्न सेगमेंट के टेस्ट में ट्यूसॉन एक में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी।
कैसी रही विभिन्न सेगमेंट की रेटिंग?
विभिन्न सेगमेंट में Tucson को मिली रेटिंग पर नजर डालें तो एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस कार ने 50 प्रतिशत के अंक हासिल किए हैं। वहीं, बच्चों की सुरक्षा के मामले में इस कार को केवल 5 प्रतिशत की रेटिंग मिली है। ध्यान देने वाली बात है कि बच्चों की सुरक्षा के मामले में इस एसयूवी में आडिक्टर सेफ्टी फीचर्स मौजूद नहीं थे। कमजोर सड़क उपयोगकर्ता के मामले में भी इस एसयूवी का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। ट्यूसॉन ने इस सेगमेंट में 48 प्रतिशत अंक हासिल किया है। वहीं, सेफ्टी एसिस्टेंस में इसे 7 प्रतिशत रेटिंग दी गई है।
6 एयरबैग वाले मॉडल का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं
लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट एजेंसी ने ट्यूसॉन के दो एयरबैग वाले मॉडल्स के साथ ही 6 एयरबैग वाले मॉडल की भी टेस्ट की थी और यहां भी इस सएसयूवी का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। 6 एयरबैग वाले मॉडल को महज 3 स्टार रेटिंग मिली है। आपको जानकार हैरानी होगी पिछले साल नवंबर में ट्यूसॉन को EURO NCAP ने 5 स्टार रेटिंग दी थी, लेकिन 2022 वेरिएंट में इन सुरक्षा मानकों की कमी देखी गई है। वहीं, ग्लोबल लेवल पर मिलने वाले पुराने जनरेशन के ट्यूसॉन को भी लैटिन NCAP ने जीरो रेटिंग दी थी।
2022 Tucson में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो भारत में मिलने वाले ट्यूसॉन मॉडल में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स नजर आते हैं। इसके अलावा, एसयूवी में 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, ISOFIX पॉइंट, एडवांस ड्राइविंग असिस्मेंट सिस्टम (ADAS) फीचर्स को भी रखा गया है। इसे भारत में 27.69 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है और आपको दो इंजन विकल्प के साथ 5 वेरिएंट्स का विकल्प मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।