Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2021 Range Rover Evoque भारत में हुई लांच, ग्राहक आज से ही ले सकेंगे डिलीवरी

    By Rishabh ParmarEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jul 2021 01:39 PM (IST)

    भारत में रेंज रोवर इवोक की डिलीवरी आज से पूरे देश में शरू हो गई है। कंपनी की इस एसयूवी को भारत में 64.12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। 2021 रेंज रोवर इवोक में कई सारे बदलाव किये हैं।

    Hero Image
    Range Rover Evoque की भारत में शुरू हुई डिलीवरी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर ने अपडेटेड इवोक 2021 एसयूवी को भारत में 64.12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर आज उतारा गया है। नया मॉडल लाइनअप दो वेरिएंट्स- S और R-Dynamic SE के साथ आएग और यह दो इंजन विकल्प में उपलब्ध है। ग्राहक नई 2021 रेंज रोवर इवोक को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। कार निर्माता ने पुष्टि की है कि एसयूवी के नए मॉडल की डिलीवरी पूरे देश में आज से ही शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2021 रेंज रोवर इवोक बदलाव : बदलावों की बात करें तो नई 2021 Range Rover Evoque में 3D सराउंड कैमरा केबिन के साथ-साथ PM2.5 फिल्टर के साथ एयर आयनीकरण भी है। एसयूवी वायरलेस ड्राइव चार्जिंग के साथ फोन सिग्नल बूस्टर के साथ आती है। इसमें लैंड रोवर का सबसे उन्नत 'पिवि प्रो' इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, अपडेटेड मॉडल को पहली बार दो नए डुअल-टोन इंटीरियर थीम में पेश किया गया है, जिसका नाम है एबोनी और डीप गार्नेट।

    फीचर्स : फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में 380W मेरिडियन साउंड सिस्टम, मेमोरी फंक्शन के साथ 14-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री और डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स जैसी सुविधाएं टॉप-एंड ट्रिम में देखने को मिलती हैं। एसयूवी में लैदर की सीट्स और स्टीयरिंग, एक शानदार सनरूफ, लैंड रोवर के टेरेन रिस्पांस 2 ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम, स्प्लिट / फोल्डिंग रियर सीट्स, टू-जोन स्वचालित क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत कुछ शानदार देखने को मिलता है।

    इंजन : 2021 रेंज रोवर इवोक के इंजन सेटअप में JLR का BS6-स्टैंडर्ड पेट्रोल और डीजल मोटर्स Ingenium लाइन शामिल किया गया है। डीजल एडिशन नई पीढ़ी के 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-डीजल यूनिट (D180) का उपयोग करती है, जो 180bhp की पावर और 430Nm का टार्क पैदा करता है। पेट्रोल मॉडल 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो यूनिट के साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम उपयोग करता है। इसे 249bhp की पावर और 365Nm का टार्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है। नई इवोक के सभी वेरिएंट 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं।