Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले से दमदार इंजन के साथ आ रही नेक्स्ट जेनरेशन Maruti Suzuki Celerio, कीमत भी होगी कम

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Wed, 17 Mar 2021 07:48 AM (IST)

    नई 2021 Maruti Suzuki Celerio के इंजन से लेकर इसके इंटीरियर और एक्स्टीरियर में बड़े बदलाव किए गये हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी अप्रैल से लेकर मई के बीच अपनी हैचबैक के नये मॉडल को भारत में लॉन्च कर सकती है।

    Hero Image
    2021 Maruti Suzuki Celerio जल्द होगी भारत में लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2021 Maruti Suzuki Celerio: Maruti Suzuki की कारों को भारत में बेहद पसंद किया जाता है। कंपनी की Celerio भी काफी पसंद की जाती है। आपको बता दें कि कंपनी अब भारत में इस पॉपुलर हैचबैक का नया मॉडल ले कर आ रही है। ख़ास बात ये है कि नई 2021 Maruti Suzuki Celerio का इंजन पहले से दमदार हो सकता है। नई सेलेरियों के इंजन से लेकर इसके इंटीरियर और एक्स्टीरियर में बड़े बदलाव किए गये हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी अप्रैल से लेकर मई के बीच अपनी हैचबैक के नये मॉडल को भारत में लॉन्च कर सकती है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर इसमें ग्राहकों को कौन से बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार नई मारुति सुजुकी सेलेरियो में दो इंजन ऑप्शंस मिल सकते हैं जिनमें पहला 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो 68 bhp का पावर जेनरेट करता है वहीं दूसरे इंजन की बात करें तो ये 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो 83 bhp का पावर जेनरेट करता है। जानकारी के अनुसार नई सेलेरियो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (स्टैंडर्ड) के साथ आएगी, जिसमें एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा सकता है।

    ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि इस कार में WagonR वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। हालांकि इस बारे में जानकारी आगे चलकर सामने आ पाएगी। मौजूदा Celerio के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3695 मिलीमीटर और चौड़ाई 1600 मिलीमीटर है। इस कार की ऊंचाई 1560 मिलीमीटर है। इस कार में आपको 2425 मिलीमीटर का व्हीलबेस मिलता है।

    नेक्स्ट जेनरेशन सेलेरियो को 'YNC' कोडनेम दिया गया है। अगर बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें ग्राहकों को 7.0 इंच का स्मार्ट-प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ), इसके साथ ही अपडेटेड डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल भी दिया जाएगा जो कार के इंटीरियर को पहले से बेहतर बनाएगा।

    जानकारी के अनुसार नई Maruti Suzuki Celerio को हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है। ये वही प्लेटफॉर्म है जिसपर मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को तैयार किया गया है। इस प्लेटफॉर्म की खासियत ये है कि ये बेहद ही हल्का और मजबूत होता है जिससे कार की हैंडलिंग काफी आसान हो जाती है। हल्का होने के बावजूद भी कार की मजबूती में कोई कमी नहीं आएगी। सेफ्टी की बात करें तो कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS और सीट रिमाइंडर बजर जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दी जा सकते हैं।