Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नए अवतार में आ रही है महिंद्रा की लोकप्रिय सवारी Bolero, मार्डन फीचर्स के साथ बस इतनी होगी कीमत

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jan 2021 02:02 PM (IST)

    2021 Mahindra Bolero में नए 2.2.लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का प्रयोग किया जाएगा। जो नए थार को भी पाॅवर प्रदान करता है। यह इंजन थार में 130bhp की पावर और 300nm का टार्क पैदा करता है। वहीं इस पर दोनों मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्प होने की संभावना है।

    Hero Image
    Bolero के वर्तमान माॅडल की तस्वीर (फोटो साभार: महिंद्रा)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2021 Mahindra Bolero Launch Update: महिंद्रा देश में बहुप्रतीक्षित नई पीढ़ी की Xuv 500 और Scorpio एसयूवी के लॉन्च करने के लिए तैयार है। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी  अपनी लोकप्रिय बोलेरो पर भी काम कर रही है। जिसे इस साल के अंत से पहले नए अवतार में लाॅन्च किया जा सकता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह अब तक बोलेरो में यह सबसे बड़ा परिवर्तन होगा। आइए विस्तार से बताते हैं कि अपकमिंग बोलेरो में कौन-कौन से बदलाव दिए जाएंगे:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए प्लेटफाॅर्म पर होगी बेस्ड: महिंद्रा बोलेरो नियो नए जेनरेशन लैडर-फ्रेम चेसिस पर बेस्ड होगी। जिसका प्रयोग नई थार को तैयार करने के लिए भी किया जा सकता है। यह प्लेटफॉर्म नई स्कॉर्पियो एसयूवी को भी रेखांकित करेगा। रिपोर्ट की मानें तो नई थार वर्तमान माॅडल के मुकाबले बॉक्सी और अपराइट डिजाइन से लैस होगी। जिसके चलते यह पहले से ज्यादा मार्डन और बेहतर इंटीरियर से लैस होगी।

    2020 महिंद्रा बोलेरो बीएस 6 स्पेक्स: महिंद्रा बोलेरो सेमी-अर्बन और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहद लोकप्रिय है, जिसका मुख्य कारण इसकी रगड प्रोफाइल है। यह देखने में बेहद ही मजबूत लगती है। साथ ही कई लोगों इसमें आसानी से बैठ सकते हैं। महिंद्रा इन सभी विशेषताओं के साथ इस कार में आधुनिक डिजाइन तत्व जैसे कि नए एलईडी हेडलैम्प, टॉप-एंड वेरिएंट में एलईडी डीआरएल, टर्न इंडिकेटर्स के साथ ओआरवीएम और अगली-जेन स्कॉर्पियो और एक्सयूवी 500 से प्रेरित नए फ्रंट ग्रिल का प्रयोग कर सकती है।

    इंजन : इस कार में नए 2.2.लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का प्रयोग किया जाएगा। जो नए थार को भी पाॅवर प्रदान करता है। यह इंजन थार में 130bhp की पावर और 300nm का टार्क पैदा करता है। वहीं इस पर दोनों मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्प होने की संभावना है।

    कैबिन में मिलेंगे ये बदलाव: महिंद्रा बोलेरो नियो को कई सीटिंग विकल्पों के साथ पेश किए जाने की संभावना है। इसमें नया इंटीरियर दिया जाएगा। जिसमें नए ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ टेलीफोनी, एयर-कंडीशनिंग को स्टैंडर्ड तौर पर दिया जा सकता है। वहीं टॉप.एंड वेरिएंट को टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है।