Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2021 Honda CB650R भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत से लेकर खासियत तक सब-कुछ

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Wed, 31 Mar 2021 05:05 PM (IST)

    2021 Honda CB650R को भारत में CKD (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) मॉडल के तौर पर लॉन्च किया गया है। ये मोटरसाइकिल भारत में सीधे तौर पर ट्रायम्फ की Trident Kawasaki Z650 और सुजुकी की GSX-S750 मोटरसाइकिल को टक्कर देगी।

    Hero Image
    2021 Honda CB650R मोटरसाइकिल भारत में हुई लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा ने भारत में अपनी निओ-स्पोर्ट्स कैफे इंस्पायर्ड CB650R को लॉन्च कर दिया है। भारतीय मार्केट में इस धाकड़ मोटरसाइकिल को 8.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उतारा गया है। इस मोटरसाइकिल को कंपनी की BigWing डीलरशिप्स पर बुक करवाया जा सकता है। बिग-विंग कंपनी की प्रीमियम बाइक्स के लिए बनाई गई डीलरशिप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2021 Honda CB650R को भारत में CKD (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) मॉडल के तौर पर लॉन्च किया गया है। ये मोटरसाइकिल भारत में सीधे तौर पर ट्रायम्फ की Trident, Kawasaki Z650 और सुजुकी की GSX-S750 मोटरसाइकिल को टक्कर देगी। भारत में इसे दो कलर ऑप्शंस में उतारा गया है जिनमें मैट गन पाउडर ब्लैक मेटैलिक और कैंडी क्रोमोस्फियर रेड जैसे कलर ऑप्शन शामिल हैं।

    इंजन और पावर की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में 649 cc का इंजन लगाया गया है जो जिससे जबरदस्त पावर जेनरेट होती है। ये DOHC 16-वॉल्व इंजन है जो 12,000 rpm पर 64 kW की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है 8,500 rpm पर 57.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

    अगर फीचर्स और तकनीक की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में असिस्ट/स्लीपर क्लच दिए गए हैं जिनसे गियर लगाना और कम करना बेहद आसान हो जाता है। इसके फीचर किट की बात करें तो इसमें नई स्मार्ट ESS (इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल) तकनीक दी गई है, इसके साथ ही इसमें होंडा इग्नीशन सिक्योरिटी सिस्टम (HISS) भी शामिल किया गया है जो एक एक इलेक्ट्रॉनिक एंटी थेफ़्ट डिवाइस है। इसमें एक होन्स सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) भी है। अगर बात करें स्स्प्सेशन की तो इस मोटरसाइकिल में ग्राहकों को शोवा सेपरेट फंक्शन बिग पिस्टन (SSF-BP) USD फोर्क्स दिए गए हैं जो डैम्पिंग मेकैनिज्म और स्प्रिंग के साथ आता है।

    ये मोटरसाइकिल बेहद ही स्पोर्टी डिजाइन के साथ भारतीय मार्केट में उतारी गई है जो ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इस मोटरसाइकिल में ग्राहकों को एक बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा जिससे सफर बेहद ही आसान हो जाएगा साथ ही इसके फीचर्स राइड को और ज्यादा आसान बना देंगे।  

    comedy show banner
    comedy show banner