Move to Jagran APP

2020 Nissan Kicks नए टर्बो पेट्रोल इंजन और ज्यादा फीचर्स के साथ हुई अपडेट, जल्द होगी लॉन्च

नई 2020 Nissan Kicks को अब अपने सेगमेंट में ज्यादा पावरफुल इंजन और साथ ही नए फीचर्स के साथ अपडेट कर दिया है।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 08 May 2020 12:23 PM (IST)Updated: Fri, 08 May 2020 12:24 PM (IST)
2020 Nissan Kicks नए टर्बो पेट्रोल इंजन और ज्यादा फीचर्स के साथ हुई अपडेट, जल्द होगी लॉन्च
2020 Nissan Kicks नए टर्बो पेट्रोल इंजन और ज्यादा फीचर्स के साथ हुई अपडेट, जल्द होगी लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। नई 2020 Nissan Kicks को अब अपने सेगमेंट में ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ अपडेट कर दिया है। कंपनी ने इसमें नया Nissan टर्बो इंजन दिया है जो 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान Renault Duster में पेश किया गया था। नई Kicks अब ज्यादा पावरफुल हो गई है और साथ ही कंपनी ने इसमें एक नया X-tronic CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल कर दिया है। BS6 उत्सर्जन मानकों के साथ अब 2020 Nissan Kicks में कंपनी नया ऑटोमैटिक वेरिएंट्स शामिल करेगी।

loksabha election banner

नई Nissan Kicks में मिलने वाला HR13 DDT 1.3L फोर-सिलेंडर, टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन 154 bhp की पावर और 254 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। कंपनी ने इस इंजन में सिलेंडर कोटिंग टेक्नोलॉजी भी इस्तेमाल की है जो कि Nissan GT-R के इंजन से लिया गया है। इस टेक्नोलॉजी के चलते इंजन बेहतर माइलेज देने के साथ ही दमदार परफॉर्मेंस भी देता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ स्टैंडर्ड आएगा और साथ ही इसमें X-tronic CVT गियरबॉक्स भी दिया जाएगा, जो कि 8-स्टेप मैनुअल मोड के साथ ऑप्शनल आएगा। यह 40 प्रतिशत कम फ्रिक्शन और ज्यादा माइलेज के साथा बेहतर एक्सेलेरेशन रिस्पांस देता है।

कंपनी ने नई Nissan Kicks के सिर्फ इंजन को ही अपडेट नहीं किया है, बल्कि अब बेस वेरिएंट से इसमें बेहतर फीचर्स भी शामिल कर दिए हैं। स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर Nissan Kicks में अब Nissan कनेक्ट के साथ स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, ऑटो AC के साथ रियर AC वेंट, कूल्ड ग्लॉव बॉक्स, Nissan की यूनीक ट्विन पार्सल शेल्फ, डुअल एयरबैग्स, ABD+EBD, ब्रेक असिस्ट फीचर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर्स, इम्पेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक और शार्क फिन एंटेना दिया गया है। कंपनी ने इसमें 6 मोनोटोन कलर विकल्प - ब्लैड सिल्वर, नाइट शेड, ब्रोंज ग्रे, फायर रेड, पर्ल व्हाइट, डीप ब्लू पर्ल और तीन डुअल-टोन कलर विकल्प - ब्रोंज ग्रे के साथ एम्बर ऑरेंज, फायर रेड के साथ ऑनिक्स ब्लैक और पर्ल व्हाइट के साथ ऑनिक्स ब्लैक शामिल कर दिया है।

ये भी पढ़ें:

42 रुपये में 32 km तक चलते वाला Maruti की यह कार दे रही Hyundai की इस गाड़ी को टक्कर

James Bond के लिए सामने आई Aston Martin की इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत कर देगी हैरान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.