Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यामाहा R15 V3.0 की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानें कितने बढ़ गए दाम

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 07 Aug 2018 12:19 PM (IST)

    नई R15 का स्टाइल और डिजाइन यामाहा R1 और R6 से प्रेरित है। अब इसकी कीमत 1.27 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) हो गई है ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। यामाहा इंडिया ने नई R15 V3.0 वर्जन की कीमतों में चुपचाप बढ़ोतरी कर दी है। तीसरी जनरेन फुल-फेयर्स मोटरसाइकिल को ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान कंपनी ने 1.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) कीमत पर लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसकी कीमतों में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब इसकी कीमत 1.27 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) हो गई है। जापानी ब्रैंड ने अभी तक इस बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी का कोई कारण नहीं बताया है। कंपनी इस महीने R15 V3.0 का मोटोजीपी एडिशन भी लॉन्च करने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई R15 का स्टाइल और डिजाइन यामाहा R1 और R6 से प्रेरित है। लेटेस्ट एडिशन में ट्विन-LED हैडलाइट्स और ऑल-डिजिटल डिस्प्ले दी गई है। स्पोर्टी स्टाइल के अलावा R15 V3.0 में फीचर्स के तौर पर वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA), एक टेक्नोलॉजी दी गई है जो ज्यादा महंगी बाइक्स में देखा जाती है।

    यामाहा R15 V3.0 में 155cc, SOHC, फोर-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर इंजन दिया गया है। यह इंजन 19.3hp की पावर और 15Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन और स्लिपर क्लच से लैस है। हालांकि, इंटरनेशनल मॉडल में USD फॉर्क्स दिए गए हैं, लेकिन भारत में इसमें टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स दिए गए हैं ताकि इसकी कीमत किफायती रह सके। भारत में मौजूद R15 में ABS फीचर विकल्प के तौर पर भी नहीं दिया गया है। बाजार में इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर RS 200 से होगा।