Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति की नई स्विफ्ट जनवरी में होगी लॉन्च, पुरानी से होगी इतनी हल्की

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Fri, 29 Dec 2017 10:20 AM (IST)

    पुरानी स्विफ्ट के मुकाबले नई स्विफ्ट 15 फीसदी तक हल्की होगी । नई स्विफ्ट को भी HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

    मारुति की नई स्विफ्ट जनवरी में होगी लॉन्च, पुरानी से होगी इतनी हल्की

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। जागरण ऑटो की टीम मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट के बारे में लगातार आपको अपडेट कर रही है, ताजा जानकारी के मुताबिक हाल ही में इस कार को लॉन्च से पहले ही देखा गया और इसे जानवर 2018 में लॉन्च किये जाने की बातें सामने आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं मारुति सुजुकी नई स्विफ्ट की अगले महीने से एक मीडिया ड्राइव इवेंट शुरू करने जा रही है। पुरानी स्विफ्ट के मुकाबले नई स्विफ्ट 15 फीसदी तक हल्की होगी । नई स्विफ्ट को भी HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इंजन की बात करें तो नई स्विफ्ट में भी 1.2-लीटर का K Series वाला पेट्रोल और 1.3-लीटर का DDiS डीज़ल इंजन मिलेगा, इतना ही नहीं इस कार को SHVS (स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल बाय सुजुकी) सिस्टम से भी लैस किया जाएगा। इस टेक्नोलॉजी की वजह से कार की माइलेज काफी अच्छी हो जाती है। सोर्स की माने तो यह कार 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन के साथ भी शो-केस की जा सकती है। इसके अलावा हाइब्रिड स्विफ्ट में 86 बीएचपी पेट्रोल इंजन के साथ 10kW इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा जिसे 5-स्पीड एएमटी से लैस किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। कार में लगे दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन AMT ट्रांसमिशन में आयेंगे

    हुंडई ग्रैंड आई 10 से होगा मुकाबला
    नई स्विफ्ट का सीधा मुकाबला हुंडई की ग्रैंड आई 10 से होगा, क्योकिं यह कार न केवल अपने सेगमेंट की एक मजबूत खिलाड़ी है। कीमत की बात करें तो ग्रैंड आई-10 के डीजल मॉडल की कीमत 5.68 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 4.58 लाख रुपये से शुरू होती है। ग्रैंड आई-10 में नया 1.2 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन लगा है। इस कार का लुक्स और कैबिन अब ज्यादा स्मार्ट हो चुका है। जबकि इसकी परफॉरमेंस अब काफी इम्प्रेस करती है।

    Image Source: Carandbunmaska on Instagram