हीरो की नई पैशन एक्स-प्रो पावरफुल इंजन के साथ होगी लॉन्च, इन बाइक्स से होगा मुकाबला
नई पैशन एक्स-प्रो के नये मॉडल में मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल इंजन लगा होगा। सोर्स बताते हैं कि बाइक में मौजूदा 110cc वाला ही इंजन लगा होगा लेकिन इसे पहले से बेहतर किया जायेगा
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। हीरो मोटोकॉर्प अपनी पॉपुलर बाइक पैशन एक्स-प्रो का नया अवतार दिसम्बर महीने में लॉन्च करने वाली है, नई बाइक में कई बदलाव के साथ इंजन को भी पावरफुल किया जाएगा, आइये जानते हैं क्या है कुछ नया होगा इसमें।
नई पैशन एक्स-प्रो के नये मॉडल में मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल इंजन लगा होगा। सोर्स बताते हैं कि बाइक में मौजूदा 110cc वाला ही इंजन लगा होगा लेकिन इसे पहले से बेहतर किया जायेगा, साथ ही इसमें कंपनी अपनी अपनी आई-स्मार्ट तकनीक का भी इस्तेमाल करेगी। यह तकनीक फ्यूल सेविंग के साथ इंजन को भी फिट रखती है, इसमें न्यूट्रल खड़ी बाइक 5 सेकंड में अपने आप बंद हो जाती है और क्लच दबाते ही बाइक स्टार्ट हो जाती है। इंजन की बात करें तो पैशन एक्स-प्रो में 110cc का इंजन लगा है जो 9.5PS की पावर और 9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक की कीमत के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है लेकीन यह मौजूदा मॉडल से महंगी हो सकती है।
TVS Victor
कीमत 52 हजार रुपये से शुरू
इंजन: 110cc
TVS की सबसे पॉपुलर बाइक विक्टर ने एक बार मार्किट में कदम रखा। और इस बार यह बाइक और भी बेहतर हुई है। बाइक का लुक्स और फीचर्स अच्छे है। इंजन की बात करें तो विक्टर में 109.7 cc का इंजन लगा है जो 9.6 PS की पावर और 9.4 Nm का टार्क देता है। बाइक में 4 स्पीड गियर लगे हैं और एक लीटर में यह बाइक 76 किलोमीटर की माइलेज दे देती है। विक्टर की कीमत 52 हजार रुपये से शुरू। डेली यूज के लिए यह एक अच्छी बाइक है।
होंडा लिवो
कीमत 54,331 रुपए से शुरू
इंजन: 110cc
होंडा की 110cc इंजन वाली बाइक लिवो एक स्टाइलिश बाइक के रूप में जानी जाती है वही इसका डिजाइन भी इसे एक बड़ी बाइक जैसा फील देता है। कीमत की बात करें तो इसके ड्रम ब्रैक वेरिएंट की कीमत 54,331 रुपए से शुरू होती। फीचर्स के तौर पर बाइक में नए लो रसिसस्टेंस वाले HET टायर्स, मेन्टेंनेंस फ्री बैट्री और निसिन कैलिपर के साथ ऑप्शनल फ्रंट डिस्क ब्रैक लगाई गई है।पावर इंजन की बात करें बाइक में 109.19cc सिंगल सिलेंडर मिल इंजन दिया गया है। जोकि 8.31bhp की पावर और 9.09Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।