हाई परफार्मेंस के बेहतरीन होती हैं 200-500 सीसी की मोटरसाइकिलें, Big Boy's की पहली पंसद ने बढ़ाई डिमांड
ये बाइक्स हाई परफार्मेंस में तो बेहतरीन होती ही हैं साथ ही साथ लॉन्च ट्रिप के लिए काफी शानदार होती हैं। 200 सीसी से लेकर 500 सीसी इंजन वाली बाइक्स में आपके पास क्रूजर से लेकर एडवेंचर बाइक्स खरीदने के विकल्प होते हैं। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में 100 सीसी और 125 सीसी वाली मोटरसाइकिलों का बाजार काफी बड़ा है। लेकिन अब लोग 200 सीसी से लेकर 500 सीसी वाली बाइक्स को भी काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि आने वाले वाहन बनाने वाली कंपनियां बीते कुछ सालों से इस सेगमेंट की बाइकों को तेजी से लॉन्च कर रही हैं। इस मार्केट में रॉयल एनफील्ड और होंडा का नाम काफी आगे है।
क्या है इस सेगमेंट में खास
अगर आप बाइक के शौकीन होंगे तो आपको पता होगा की बड़े इंजन वाली बाइक्स में आपके पास कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। ये बाइक्स हाई परफार्मेंस में तो बेहतरीन होती ही हैं साथ ही साथ लॉन्च ट्रिप के लिए काफी शानदार होती हैं। 200 सीसी से लेकर 500 सीसी इंजन वाली बाइक्स में आपके पास क्रूजर से लेकर एडवेंचर बाइक्स खरीदने के विकल्प होते हैं। जो छोटे सेगमेंट में मिसिंग हैं।
इन बाइक्स का अलग ही दबदबा
जैसी ही आप 200 सीसी से लेकर 500 सीसी इंजन से लैस बाइक्स की तलाश करते हैं तो आपके पास क्रूजर, एडवेंचर, कैफे रेसर, स्ट्रीट बाइक्स, स्क्रैंबलर बाइक्स जैसे सेगमेंट में प्रवेश करने की एंट्री मिल जाती है। बाइक लवर्स अपने जरूरत के हिसाब से बाइक्स खरीदते हैं। हर सेगमेंट की बाइक्स का एक अलग ही राइडिंग एक्सपीरिएंस होता है।
ऑफ-रोडिंग के लिए कितनी बेस्ट?
अगर आप पहाड़ों पर सफर करने के लिए कोई भी बाइक चूज करते हैं तो आपको ऑफ-रोडिंग के लिए एडवेंचर बाइक का ही ऑप्शन मिलता है और ये बाइक्स आपको 350 सीसी इंजन के ऊपर मिलते हैं, जो ऊबड़-खबाड़ वाली सड़कों पर भी सच्चे हमसफर की तरह आपका साथ निभाती हैं। वहीं अगर आप हाइवे या फिर एक्सप्रेस-वे पर बाइकिंग करना चाहते हैं या फिर ट्रिप प्लान करते हैं तो आपके सामने स्क्रैंमबलर बाइक एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
हाई परफार्मेंस के शौकीन लोग हमेशा 200 सीसी के ऊपर ही बाइक खरीदना पसंद करते हैं। यही वजह है कि यह सेगमेंट तेजी से ग्रो कर रहा है।
उदाहरण के तौर पर आप इस सेगमेंट की सेल्स रिपोर्ट को देख सकते हैं। मार्च 2023 में 200-500cc सेगमेंट में बड़ी क्षमता वाली बाइक की मांग बढ़ी है, जिसमें 6.82 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। मार्च 2023 में इन वाहनों की बिक्री 76,873 यूनिट्स रही, जबकि मार्च 2022 में 71,962 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जबकि यह आंकड़े फरवरी 2023 में बेची गई 76,449 यूनिट्स की तुलना में 0.55 प्रतिशत अधिक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।