Move to Jagran APP

हुंडई अगले साल ला रही है ये 11 बेहतरीन कारें

भारतीय कार बाज़ार में हुंडई लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पिछले कुछ सालों में हुंडई ने काफी अच्छे सेगमेंट की कारें लॉन्च की हैं

By ankit.dubeyEdited By: Published: Tue, 25 Oct 2016 04:50 PM (IST)Updated: Tue, 25 Oct 2016 05:25 PM (IST)
हुंडई अगले साल ला रही है ये 11 बेहतरीन कारें

नई दिल्ली: भारतीय कार बाज़ार में हुंडई लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पिछले कुछ सालों में हुंडई ने काफी अच्छे सेगमेंट की कारें लॉन्च की हैं। इन सेगमेंट की कारों की वजह से कंपनी की सेल में काफी बढ़ोतरी हुई है। अगले दो सालों में हुंडई कुछ पुराने सेगमेंट की कारों के नये वर्ज़न लॉन्च करने जा रही है, जिसमें हुंडई की सबसे ज़्यादा लोकप्रिय वर्ना और आई10 ग्रैंड जैसी कारें शामिल होंगी। इसके साथ ही माना जा रहा है कि हुंडई सेंट्रो को भी नये अवतार में लॉन्च कर सकती है।

loksabha election banner

1. न्यू हुंडई इऑन फेसलिफ्ट

इऑन हुंडई की सबसे सस्ती कार है, इसके बावजूद यह कार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। आपको बता दें अपने सेगमेंट में स्टाइलिश होने के साथ-साथ यह कार महंगी साबित हुई थी। सेम सेगमेंट की मारुति ऑल्टो ने कम कीमत होने के कारण इस कार को पछाड़ दिया। इऑन के पीछे होने का कारण एक यह भी हो सकता है कि 2011 में लॉन्च के बाद अब तक कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किये हैं। हालांकि कंपनी 2017 के शुरुआती में इस कार को नये फेसलिफ्ट अवतार में फिर से उतार सकती है। लॉन्च होने के बाद यह कार ऑल्टो के साथ-साथ डेटसन की रेडी-गो और रेनो की क्विड को टक्कर देगी।

Expected Launch Date Early 2017
Expected Price INR 3.25-4.00 Lakhs
Engine 1.0-litre Petrol

2. ऑल-न्यू हुंडई सैंट्रो 2017

हुंडई की सैंट्रो एक बार फिर कार बाज़ार में वापसी कर सकती है। 1998 में लॉन्च हुई इस कार को भारत में काफी पसंद किया गया, लेकिन टॉलब्वॉय डिजाइन के चलते और आई10 आने के बाद कंपनी ने इस कार को 2014 में बंद कर दिया था। 16 साल में इस कार के 19 लाख यूनिट बिके थे। बताया जा रहा है ग्राहकों की मांग पर कंपनी इस कार को अगले साल दोबारा लॉन्च करने पर विचार कर रही है।

Expected Launch Date October 2017
Expected Price INR 4.00-4.90 Lakhs
Engine 1.0-litre Petrol

3. हुंडई ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट

आई10 की बढ़ती डिमांड को लेकर हुंडई इसका फेसलिफ्ट वर्ज़न अगले साल के शुरुआत में उतार सकती है। पेरिस मोटरशो-2016 में इस कार को दुनिया के सामने पेश किया गया था। यूरोप में इस कार को सिर्फ आई10 के नाम से पहचाना जायेगा। इसके साथ ही कंपनी यूरोप में इसे 2016 के आखिर तक लॉन्च कर सकती है। इस गाड़ी को काफी ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है। यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में बेहतरीन फीचर के साथ आएगी। यह कार अपने सेगमेंट की मारुति स्विफ्ट को टक्कर देगी।

Expected Launch Date June 2017
Expected Price INR 5.10-7.46 Lakhs
Engine 1.2-litre Petrol, 1.1-litre Diesel

4. हुंडई कार्लिनो

हुंडई ने कार्लिनो को ऑटो एक्सपो 2016 के पहले दिन पेश किया था। यह कार हुंडई HND14 पर बेस्ड है। कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की इस कार का मुकाबला भारत में मारुति सुजुकी की विटारा-ब्रेजा, फोर्ड की ईकोस्पोुर्ट, महिंद्रा की TUV300 और टाटा की नेक्ससन से होगा।

Expected Launch Date December 2017
Expected Price INR 6.30-8.90 Lakhs
Engine 1.0-litre Turbo Petrol, 1.4-litre Diesel

5. हुंडई कॉम्पैक्ट एमपीवी

हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट एमपीवी को 2017 के बीच में उतार सकती है। यह कार मारुति की अर्टिगा और होंडा मोबीलियो को टक्कर देगी। इस कार की अनुमानित कीमत 6.6 लाख रुपये बताई जा रही है।

Expected Launch Date August 2017
Expected Price INR 6.60-8.50 Lakhs
Engine 1.4-litre, 1.6-litre Petrol and Diesel

6. न्यू हुंडई वर्ना

हुंडई अपनी नई वर्ना को नवंबर 2017 तक लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी इसे चीन में इस साल के अंत तक उतार सकती है। इसे फ्लूडिक स्कल्पचर 2.0 डिजाईन थीम पर तैयार किया गया है। इस कार की कद-काठी की बात करें तो नई वरना पहले से 5 एमएम ज्यादा लंबी और 28 एमएम ज्यादा चौड़ी होगी। इसके व्हीलबेस को 30 एमएम तक बढ़ाया गया है। हालांकि नई वरना की ऊंचाई को और कम किया गया है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो चीन में नई वरना में 1.4 और 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेंगे।

Expected Launch Date November 2017
Expected Price INR 8.25-14.50 Lakhs
Engine 1.4-litre, 1.6-litre Petrol and Diesel

7. न्यू हुंडई टूसो

हुंडई की प्रीमियम Cross-over टूसो का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। हुंडई इंडिया टूसो को 14 नवंबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। हुंडई टूसो को सैंटा फी और क्रेटा के बीच रखा जाएगा। भारत में इसकी अनुमाति कीमत 18 से 25 लाख के बीच हो सकती है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हुंडई टूसो नए 2.0 लीटर डीज़ल इंजन के साथ आ सकती है, जो 179bhp की पावर के साथ 400nm का टार्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गीयर बॉक्स लगा होगा।

Expected Launch Date November 14, 2016
Expected Price INR 17-22 Lakhs
Engine 2.0-litre Diesel

8. हुडई एक्सेंट फेसलिफ्ट

हुंडई आगे से ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट की तरह दिखने वाली कार हुंडई एक्सेंट के फेसलिफ्ट अवतार को पेश करने जा रही है। कंपनी अगले साल जून में इस कार को लॉन्च करेगी। इस कार में नई ग्रिल और दमदार बंपर दिया जायेगा।

Expected Launch Date June 2017
Expected Price INR 5.50-8.20 Lakh
Engine 1.2-litre Petrol, 1.1-litre Diesel

9. हुंडई सोनोटा हाइब्रिड

हुंडई की सोनाटा भारतीय कार बाज़ार में एक बार फिर वापसी कर रही है। हुंडई सोनाटा हाईब्रिड की 2017 के शुरू में लॉन्च होने की संभावना है। इस कार को कंपनी ने 2016 में हुए ऑटो एक्स्पो के दौरान दिखाया था। इस कार में 2.0 लीटर का 'Nu' GDI 4-सिलेंडर इंजन लगा है। इसके साथ ही इसमें 38kw की इलेक्ट्रिक मोटर मिल सकती है।

Expected Launch Date Early 2017
Expected Price INR 23-28 Lakhs
Engine 2.0-litre Petrol + 38 kW Electric Motor

10. न्यू हुंडई सेन्टा-फी फेसलिफ्ट

हुंडई अपनी सबसे मंहगी लग्ज़री कार सेंटा-फी का फेसलिफ्ट वर्ज़न उतार सकती है। पुरानी कार के मुकाबले इसमें काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके इंटीरियर में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं और इसका इंजन पहले से दमदार होगा।

Expected Launch Date May 2017
Expected Price INR 27-31 Lakhs
Engine 2.2-litre Diesel

11. हुंडई आई30

आई30 यूरोपियन और ऑस्ट्रेलियन बाज़ार में पहले से ही मौजूद है। कंपनी के मुताबिक जल्द ही यह कार भारतीय सड़कों पर नवंबर 2017 तक देखने को मिल जाएगी। माना जा रहा है कि इस कार में आई10 और आई20 से ज्यादा फीचर और स्पेस होगा। हालांकि आई30 कार का एक्सटीरियर काफी हद तक आई 20 से मिलता-जुलता ही है। हुंडई आई30 पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी।

Expected Launch Date November 2017
Expected Price INR 9.5-13.5 Lakhs
Engine 1.4-litre Petrol, 1.4-litre Diesel

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.