Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियो ग्रीन हाइलाइट के साथ लॉन्च हुआ टाटा नेक्सन का स्पेशल एडिशन, देखें फोटो

    By Pramod KumarEdited By:
    Updated: Wed, 05 Sep 2018 05:18 PM (IST)

    नियो-ग्रीन वाले इस स्पेशल एडिशन को Kraz Edition नाम दिया गया है। यह ब्लैक और ग्रे पेंट स्कीम में नियो-ग्रीन (नियोन-ग्रीन) हाइलाइट के साथ आएगा।

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। कुछ दिन पहले टाटा नेक्सन का एक वीडियो आया था, जिसमें इस पर दिए गए नियो-ग्रीन ट्रीटमेंट की झलक दिखी थी। अब इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। नियो-ग्रीन वाले इस स्पेशल एडिशन को Kraz Edition नाम दिया गया है। यह ब्लैक और ग्रे पेंट स्कीम में नियो-ग्रीन (नियोन-ग्रीन) हाइलाइट के साथ आएगा। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर पर नियो-ग्रीन हाइलाइट दी गई है। कंपनी ने नेक्सन की पहली एनिवर्सरी के मौके पर इस स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा नेक्सन Kraz Edition को फेस्टिवल सीजन से पहले लॉन्च किया गया है और यह Kraz और Kraz+ ग्रेड में उपलब्ध होगी। स्पेशल एडिशन वर्जन में OVRMs, ग्रिल और व्हील कवर पर ग्रीन हाइलाइट दी गई है। इसके अलावा इसके एसी वेंट्स और सीट पर कॉन्ट्रास्ट ग्रीन स्टिचेज दिए गए हैं। इसके लोअर लेवल ट्रिम में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है।

    कलर स्कीम के अलावा स्पेशल एडिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें नेक्सन वाला ही 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। दोनों इंजन 108 bhp की पावर, पेट्रोल इंजन 170 Nm का टॉर्क और डीजल इंजन 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट के ऑप्शन उपलब्ध है।

    टाटा नेक्सन के XE पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। स्पेशल एडिशन के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.14 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 8.07 लाख रुपये से शुरू होती है। 

    विटारा ब्रेजा से है टाटा नेक्सन का मुकाबला

    टाटा मोटर्स की लोकप्रिय एसयूवी विटारा ब्रेजा का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी के विटारा ब्रेजा से है। विटारा ब्रेजा में 1.3 लीटर का DDiS डीजल इंजन लगा है। यह 90PS की पॉवर और 190Nm का टार्क देता है। इसके अलावा विटारा 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ में आती है। एक लीटर में यह SUV 24.3kmpl का माइलेज निकाल देती है। मारुति की इस एसयूवी को भी काफी पसंद किया जा रहा है।